बेमेतरा: प्रदेश भर में करीब 100 बिल्डिंग मैटेरियल एवं हार्डवेयर व्यवसायियों से ठगी (Fraud from hardware businessmen) करने वाले 3 आरोपियों को बीते रविवार को बेमेतरा पुलिस (Bemetara Police) ने धर दबोचा है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला है. जिसमें उन्होंने 100 से अधिक व्यापारियों को निशाना बनाने की बात कही है. पुलिस ने तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
कालाबाजारी की शिकायत पर खाद दुकानों में छापेमारी, 4 दुकानदारों को शॉ कॉज एक दुकान सील
बेमेतरा के दो सीमेंट व्यापारियों को बनाया निशाना
घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपियों ने बेमेतरा के 2 सीमेंट व्यापारियों (Cement Dealers) को फोन के जरिए सीमेंट के बारे में बातचीत की और एक से सीमेंट लिया. वहीं दूसरे व्यापारी को कम दाम में इसे बेचने का झांसा दिया. संबंधित फर्म के संचालक से सीमेंट के बदले आरोपियों ने 84 हजार रुपये अपने खाते में डलवाये. बेमेतरा के व्यपारी को 84 हजार रुपये नहीं दिए. जिसके बाद बेमेतरा के सीमेंट व्यापारी हरजीत सिंह हुरा और जितेश डागा ने थाने आकर आपबीती बताई और युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया.
जिसके बाद हरकत में आई पुलिस रायपुर के हर्षित कॉलोनी पहुंचकर संबंधित के एकाउंट फ्रीज किया. पता चला कि मास्टरमाइंड अभिषेक मिश्रा व्यापारियों से मनीष जैन और राहुल जैन बनकर बात करता था और राशि अपने खाते में डालकर ठगी करता था. कोतवाली पुलिस ने अभिषेक मिश्रा, कुणाल सिंह और अमित बंजारे निवासी हर्षित कॉलोनी रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
इन जगहों के व्यापारियों को दिया झांसा
इसमें संलिप्त आरोपियों के द्वारा रायपुर में 49, बिलासपुर में 9, धमतरी में 9, राजनांदगांव में 8, दुर्ग में 7 , बालोद में 2, मुंगेली में 2, गरियाबंद में 1 और महासमुंद में 1 बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर से ठगी की थी.
बेमेतरा में दूसरी बार घटना को दिया अंजाम
आरोपियों ने इससे पहले भी बेमेतरा में ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. जहां सन 2019 में दाढ़ी के व्यापारी राजेंद्र चंद्राकर से 3 लाख रुपये की सरिया की खरीदारी में ठगी की थी.
4 लाख रुपये किए गए फ्रीज
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेज दिया है. वहीं बेमेतरा कोतवाली पुलिस ने संबंधित जिलों के पुलिस को भी इसकी सूचना दी है. साथ ही आरोपी के खाते में रकम 4 लाख रुपये जमा थे. जिसे फ्रीज कराया गया है.