ETV Bharat / state

बेमेतरा : पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी - बेमेतरा न्यूज

नाबालिग को भगाकर ले जाने और रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के साथी युवक को नाबालिग को भगाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

police arrested Accused of rape
गिरफ्त में दरिंदे !
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 7:03 PM IST

बेमेतरा : नाबालिग से रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के साथी युवक को नाबालिग को भगाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 18 जून को 13 वर्षीय नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कोई ले गया है. बता दें कि परिजनों की शिकायत के बाद अपहरण का केस दर्ज किया गया था.

दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 11 जुलाई को नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया. साथ ही आरोपी मुकेश चौहान और नाबालिग को भगाकर ले जाने में सहयोग करने वाला तेजराम जाटवर को गिरफ्तार किया गया है.

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.आरोपी मुकेश चौहान बलौदाबाजार के साकरापाली सरसींवा का रहने वाला है. वहीं उसका सहयोगी तेजराम बलौदाबाजार के मोहतरा का रहने वाला है.

प्रदेश में बढ़ रही रेप की घटनाएं

छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. कई केस में नाबालिग बच्चियां दुष्कर्म की शिकार हो रहीं हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. हाल के दिनों की बात की जाए तो 2 जुलाई को मरवाही में 7 साल की बच्ची के साथ कोरोना का डर दिखाकर दुष्कर्म किया गया था. 2 जुलाई के दिन ही मुंगेली में एक युवक ने मासूम बच्ची से अनाचार की कोशिश की. बच्ची के विरोध करने पर उसे जिंदा जलाकर मार डाला.

पढ़ें-5 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश के बाद चचेरे भाई की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

जून महीने में बेमेतरा में 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. ऐसे और कई केस इन 2 महीनों में सामने आए हैं.

बेमेतरा : नाबालिग से रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के साथी युवक को नाबालिग को भगाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 18 जून को 13 वर्षीय नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कोई ले गया है. बता दें कि परिजनों की शिकायत के बाद अपहरण का केस दर्ज किया गया था.

दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 11 जुलाई को नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया. साथ ही आरोपी मुकेश चौहान और नाबालिग को भगाकर ले जाने में सहयोग करने वाला तेजराम जाटवर को गिरफ्तार किया गया है.

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.आरोपी मुकेश चौहान बलौदाबाजार के साकरापाली सरसींवा का रहने वाला है. वहीं उसका सहयोगी तेजराम बलौदाबाजार के मोहतरा का रहने वाला है.

प्रदेश में बढ़ रही रेप की घटनाएं

छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. कई केस में नाबालिग बच्चियां दुष्कर्म की शिकार हो रहीं हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. हाल के दिनों की बात की जाए तो 2 जुलाई को मरवाही में 7 साल की बच्ची के साथ कोरोना का डर दिखाकर दुष्कर्म किया गया था. 2 जुलाई के दिन ही मुंगेली में एक युवक ने मासूम बच्ची से अनाचार की कोशिश की. बच्ची के विरोध करने पर उसे जिंदा जलाकर मार डाला.

पढ़ें-5 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश के बाद चचेरे भाई की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

जून महीने में बेमेतरा में 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. ऐसे और कई केस इन 2 महीनों में सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.