ETV Bharat / state

बेमेतरा: एक साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, आरोपी पुणे से गिरफ्तार - नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुणे से गिरफ्तार

बेमेतरा में नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है.

Bemetara police arrested accused for raping a minor from Pune
एक साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म का मामला
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 10:40 AM IST

बेमेतरा: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म किए जाने के मामले में आरोपी को पकड़ने में बेमेतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बेमेतरा पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से धर दबोचा है.

पुलिस के मुताबिक यह केस 17 दिसंबर 2019 को दर्ज कराया गया था. मामले में नाबालिग के परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी, लेकिन वो दूसरे राज्य में रहकर बार-बार ठिकाना बदल रहा था.

Bemetara police arrested accused for raping a minor from Pune
गिरफ्तार आरोपी

लंबे समय से फरार था आरोपी

पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी लंबे समय से फरार था. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में है. सूचना के बाद बेमेतरा पुलिस की टीम साइबर सेल के सदस्यों के साथ महाराष्ट्र पहुंची और पुणे से बेमेतरा के मोहभट्टा वार्ड निवासी संजय ढीमर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही JMFC न्यायालय पिंपरी पुणे महाराष्ट्र से ट्रांजिट रिमांड ले लिया. फिलहाल उसे छत्तीसगढ़ लाया गया है.

पढ़ें: 4 साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म मामला, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

कार्रवाई में पुलिस कर्मचारियों की रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में बेमेतरा सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक सुखनंदन सिंह ठाकुर, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक संदीप साहू और महिला आरक्षक प्रियंका शर्मा की अहम भूमिका रही है.

पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर एक नजर

छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां लिंग अनुपात बेहतर है. लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ माथे पर चिंता की लकीरें खींचता है. पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर नजर डाल लेते हैं.

पूरे प्रदेश में 2015-20 तक बलात्कार के मामले

सालबलात्कार
20151561
20161627
20171926
20182091
2019-202520

2018 में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दी गई जानकारी

1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक की रिपोर्ट

  • रायपुर में सबसे ज्यादा 301 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • रायगढ़ में 196 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • बिलासपुर में 144 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • सरगुजा में 139 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • सूरजपुर में 132 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • जशपुर में 123 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • बलौदाबाजार में 123 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • बस्तर में 115 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • कोरिया में 114 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • बलरामपुर में 112 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • कोरबा में 102 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.

देश में बलात्कार के मामले

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन लगभग 95 महिलाओं से बलात्कार होता है. इस साल कुल 32,033 बलात्कार के मामलों में से 11 प्रतिशत दलित समुदाय से थे. वहीं बच्चियों के खिलाफ अपराध 4.5% की वृद्धि हुई.

बच्चियों के खिलाफ अपराध

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. 2018 की तुलना में 2019 में 4.5% की वृद्धि. 2019 में बच्चों के खिलाफ अपराध के कुल 1.48 लाख मामले दर्ज किए गए.

बेमेतरा: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म किए जाने के मामले में आरोपी को पकड़ने में बेमेतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बेमेतरा पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से धर दबोचा है.

पुलिस के मुताबिक यह केस 17 दिसंबर 2019 को दर्ज कराया गया था. मामले में नाबालिग के परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी, लेकिन वो दूसरे राज्य में रहकर बार-बार ठिकाना बदल रहा था.

Bemetara police arrested accused for raping a minor from Pune
गिरफ्तार आरोपी

लंबे समय से फरार था आरोपी

पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी लंबे समय से फरार था. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में है. सूचना के बाद बेमेतरा पुलिस की टीम साइबर सेल के सदस्यों के साथ महाराष्ट्र पहुंची और पुणे से बेमेतरा के मोहभट्टा वार्ड निवासी संजय ढीमर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही JMFC न्यायालय पिंपरी पुणे महाराष्ट्र से ट्रांजिट रिमांड ले लिया. फिलहाल उसे छत्तीसगढ़ लाया गया है.

पढ़ें: 4 साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म मामला, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

कार्रवाई में पुलिस कर्मचारियों की रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में बेमेतरा सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक सुखनंदन सिंह ठाकुर, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक संदीप साहू और महिला आरक्षक प्रियंका शर्मा की अहम भूमिका रही है.

पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर एक नजर

छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां लिंग अनुपात बेहतर है. लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ माथे पर चिंता की लकीरें खींचता है. पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर नजर डाल लेते हैं.

पूरे प्रदेश में 2015-20 तक बलात्कार के मामले

सालबलात्कार
20151561
20161627
20171926
20182091
2019-202520

2018 में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दी गई जानकारी

1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक की रिपोर्ट

  • रायपुर में सबसे ज्यादा 301 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • रायगढ़ में 196 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • बिलासपुर में 144 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • सरगुजा में 139 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • सूरजपुर में 132 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • जशपुर में 123 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • बलौदाबाजार में 123 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • बस्तर में 115 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • कोरिया में 114 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • बलरामपुर में 112 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.
  • कोरबा में 102 बलात्कार के केस दर्ज किए गए.

देश में बलात्कार के मामले

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन लगभग 95 महिलाओं से बलात्कार होता है. इस साल कुल 32,033 बलात्कार के मामलों में से 11 प्रतिशत दलित समुदाय से थे. वहीं बच्चियों के खिलाफ अपराध 4.5% की वृद्धि हुई.

बच्चियों के खिलाफ अपराध

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. 2018 की तुलना में 2019 में 4.5% की वृद्धि. 2019 में बच्चों के खिलाफ अपराध के कुल 1.48 लाख मामले दर्ज किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.