बेमेतरा: बेमेतरा जिला में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी मैदान सजा गया है. साजा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के अलावा जोगी कांग्रेस पार्टी ने भी ताल ठोक दी है. जेसीसीजे अब जगह-जगह कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है ताकि क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर सके.
"छत्तीसगढ़ में ही तय होंगे प्रदेश के फैसले": जेसीसीजे नेता ईश्वर उपाध्याय ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए दोनों ही पार्टी को छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल करने वाली पार्टी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पार्टियों में प्रदेश का फैसला दिल्ली में तय किया जाता है. जोगी कांग्रेस की सरकार बनी तो सारे फैसले छत्तीसगढ़ की जनता के बीच होंगे.
"हम सभी केवल विधानसभा क्षेत्र के निवासी या कार्यकर्ता नहीं हैं. हम सभी जोगी परिवार के अहम सदस्य हैं. हमारे नेता अमित जोगी ने "10 कदम गरीबी खत्म" का नारा देते हुए चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है." - ईश्वर उपाध्याय, जेसीसीजे नेता, साजा
जेसीसीजे ने पूर्ण शराब बंदी का किया वादा: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने शपथ पत्र देकर जनता के बीच जाने की बात कही है. जोगी कांग्रेस ने मैदानी इलाकों में पूर्ण शराब बंदी का वादा किया है. साथ ही शराब दुकानों की जगह अमूल दुग्ध संघ की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में 5000 करोड़ रुपये निवेश कर दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने की बात कही है. इसमें दूध दुकान खोलने की घोषणा भी शामिल है.
नवागांव में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन: साजा विधानसभा क्षेत्र के नवागांव (पुरदा) में जोगी कांग्रेस (जेसीसीजे) ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व अज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डोमन देशलहरे ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित जोगी और दुर्ग संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय भी मौजूद रहे. इस दौरान सम्मेलन में दर्जनों लोगों ने जेसीसीजे की सदस्यता ली है.