बेमेतरा: प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे गुरुवार को बेमेतरा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बेमेतरा में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनिर्मित कार्यालय राजीव भवन का लोकार्पण किया. शिक्षा मंत्री ने जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षक पदोन्नति में हुए गड़बड़ी पर कार्रवाई करने की बात कही.
"प्रदेश में 75 पार सीट लाकर बनायेंगे सरकार": पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, "अनंत चतुर्दशी के दिन नए राजीव भवन का लोकापर्ण हम लोगों ने किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-एक रुपए जोड़कर इस भव्य भवन का निर्माण कराया है. आने वाले समय में कांग्रेस की रणनीति, राजनीति और जितने भी कार्य होंगे, इसी कांग्रेस भवन से संचालित होंगे."
"जिस प्रकार हमने इस भवन की आज शुरुआत की है, यहां हमारे कार्य सार्थक होंगे. आने वाले समय में चुनाव है, छत्तीसगढ़ में हम भूपेश जी के नेतृत्व में 75 पार की सरकार बनाएंगे." - रविंद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़
"आगे कोई जानकारी मिलने पर कार्रवाई होगी": शिक्षक पदोन्नति में हुए घोटाले को लेकर मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कहा, "17-18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आगे कोई जानकारी मिलती है, तो आगे और कार्रवाई की जाएगी."
कार्यक्रम को प्रदेश के संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे एवं बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा ने भी संबोधित किया. उन्होंने जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को नए भवन की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश राम गौ सेवक समेत कांग्रेसी मौजूद थे.