बेमेतराः जिले में लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने विशेष छूट दी है. इस दौरान सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक दुकान खोलने की छूट दी गई है. छूट मिलने के बाद शहर की दुकानें खुल रही है. इस बीच स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा ने बाजारों का जायजा लिया. विधायक ने निरीक्षण कर लॉकडाउन से मिली छूट की स्थिति को समझने की कोशिश की. इस दौरान विधायक ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की. उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया.
विधायक आशीष छाबड़ा ने बाजारों का लिया जायजा
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाजारों का जायजा लिया. विधायक ने शहर में घूम-घूम कर दुकानदारों का हाल जाना. इस दौरान दुकानदारों की समस्याएं भी सुनी. विधायक ने शहर के दुकानदारों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. प्रशासन से मिली छूट का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. विधायक ने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है. इस दौरान विधायक ने सभी से कोविड नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की हिदायत भी दी. विधायक के साथ मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू, सुमन गोस्वामी, ललित विश्वकर्मा, रश्मि मिश्रा, राधे दुबे सहित कई कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.
बेमेतरा में अपर कलेक्टर और SP ने लिया लॉकडाउन का जायजा
बेमेतरा में 1775 कोरोना मरीज अब भी मौजूद
जिले में अब तक 18 हजार 797 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है. जिसमें 16 हजार 733 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं वर्तमान में 1775 कोरोना संक्रमित मरीज अब भी मौजूद हैं. जिनका उपचार जारी है. बेमेतरा में अब तक 289 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अब तक 1 लाख 28 हजार 823 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. जिसमें 14 हजार 332 युवा शामिल हैं.