बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने बेरला ब्लॉक के ग्राम पेंड्री और कुरूद में चल रहे 13 लाख रुपए की लागत से मनरेगा के अंतर्गत तालाब गहरीकरण और पिचिंग काम का निरीक्षण किया. वहीं मजदूरों से उनके बारे में भी जानकारी लेकर उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे.
विधायक छाबड़ा ने मजदूरों से उनका हालचाल जाना और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर लोगों से समस्याओं के बारे में बताने के निर्देश दिए. विधायक छाबड़ा ने अंचल के ग्राम पेंड्री और खम्हरिया टेमरी समेत कई ग्रामों का दौरा किया. इसके साथ ही मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को मास्क और सैनिटाइजर बांटा.
पढ़ें- कोटवारों ने की बीमा की मांग, बताया कोरोना संकट से जूझने में अहम रोल
ग्रामीणों की मांग पर गांव में रपटा और गौठान की दी स्वीकृति
ग्राम खमरिया के ग्रामीणों ने विधायक से रपटा निर्माण की मांग की. वहीं खम्हरिया में ग्रामीणों ने गौठान की मांग की जिस पर विधायक ने अधिकारियों को कार्य स्वीकृति के निर्देश दिए हैं. इस दौरान बेरला जनपद के सीईओ सीपी मनहर, रामखिलावन साहू, रामकिशुन साहू, सिद्दीकी खान और रामकुमार साहू मौजूद रहे.