बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी के घोषणापत्र जारी होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. इस कड़ी में बेमेतरा के विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष छाबड़ा ने भाजपा के संकल्प पत्र को जुमलेबाजी करार दिया है. उन्होंने बीजेपी पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
जनता को गुमराह कर रही बीजेपी: कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा ने बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर कहा कि, " पहले जनता ने बीजेपी को 15 साल मौका दिया, जिसमें उन्होंने अपने घोषणा पर अमल नहीं किया. भाजपा ने 2 साल का बोनस किसानों को नहीं दिया है. अब एक बार फिर भाजपा लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. भाजपा कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी करने में लगी हुई है. कर्जा माफ की घोषणा नहीं की है. केंद्र में भाजपा की सरकार है. वो एमएसपी के तहत पूरे देश में एक तरह की ही घोषणा कर सकते हैं, आज का संकल्प पत्र महज दिखावा है. इसके जरिए बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है."
जानिए बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या है ?
- 3100 में होगी धान खरीदी
- विवाहिता महिला को 12 हजार प्रति वर्ष आर्थिक सहायता देने का वादा
- एक लाख खाली पदों पर दो साल में नौकरी देने का वादा
- 18 लाख घर बनाने का लक्ष्य
- तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 प्रति मानक बोरा करने का वादा
- भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना देने का वादा
- आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक निशुल्क बीमा का फायदा
- 10 लाख तक का उपचार मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का वादा
- 500 नये जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे
- जन औषधि केंद्रों में सस्ती दवाइयां दी जाएगी
- यूपीएससी की तर्ज पर होगी परीक्षाएं
- सीजीपीएससी घोटाले की होगी जांच
- रानी दुर्गावती योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे.
इसके साथ ही अन्य घोषणाएं बीजेपी की ओर से की गई है. इस पर लगातार कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणापत्र को जुमला करार दिया है.