बेमेतरा: चंदनू थाने की पुलिस ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया. मामले में शिकायत के बाद पिछले दो महीने से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया है.
युवती हुई प्रेग्नेंट तो शादी से मुकर गया आरोपी: मामला बेमेतरा जिला के चंदनू थाना क्षेत्र का है, जहां युवती ने 23 जनवरी को पुलिस थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि "आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर युवती को झांसे में लिया. फिर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब युवती गर्भवती हो गई तो शादी करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा." शिकायत पर चंदनू थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था. वहीं मामले में तफ्तीश के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी फरार है.
आरोपी युवक को ऐसे किया गया गिरफ्तार: बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा ने प्रकरण में फरार आरोपी को 15 मार्च को उसके गांव से गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है.
अब तक दुष्कर्म के 42 मामले दर्ज: दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक राजेश ठाकुर, आरक्षक सफीक मोहम्मद, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन चेलक, आरक्षक विक्रम सिंह का योगदान रहा. गौरतलब है कि बेमेतरा जिला में वर्ष भर में दुष्कर्म के 42 मामले सामने आ चुके हैं.