बेमेतरा: कलेक्टर शिवअनंत तायल ने नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम गिधवा-परसदा में आयोजित होने वाले पक्षी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. 31 जनवरी से तीन दिनों तक यह पक्षी महोत्सव चलेगा. कलेक्टर के साथ एसपी दिव्यांग पटेल, पशु चिकित्सास और वन विभाग की टीम भी मौजूद रही. सभी ने मिलकर तीन दिवसीय होने वाले इस महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया.
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहा कि जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. गिधवा जलाशय में 150 से अधिक पक्षियों का अनूठा संसार है. इनमें जलीय और थलीय दोनों ही प्रकार के पक्षी शामिल हैं. गिधवा-परसदा में पक्षी महोत्सव 31 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगा. जहां देश भर के पक्षी प्रेमी शामिल होंगे जलाशय मे स्वदेशी के अलावा विदेशी मेहमान के कई प्रजातियों का जमावड़ा है.
पक्षी महोत्सव में होंगे विविध कार्यक्रम
जिला वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महोत्सव में रुचि लेने वाले लोगों को ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा. कार्यक्रम के पहले दिन की गिधवा और परसदा के समस्त ग्रामवासियों का स्वागत किया जाएगा. दूसरे दिन 6 बजे से लेकर 8 बजे और शाम 3 से 6:बजे तक पक्षी विशेषज्ञों के जरिए पक्षियों के दर्शन कराए जाएंगे. वहीं दोपहर में विशेषज्ञ अलग-अलग विषय जैसे वेटलैंड पक्षियों के प्रवास सांप और उनके व्यवहार पर व्याख्यान देंगे. तीसरे दिन स्कूली बच्चों के लिए गिधवा से परसदा तक मैराथन का आयोजन किया जाएगा. साथ ही लाइव फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ महोत्सव का समापन होगा.
पढ़ें- लघु वनोपज खरीदी में छतीसगढ़ देश में अव्वल-सीएम
विदेशी मेहमानों को करीब से देखने का मिलेगा मौका
गिधवा और परसदा गांव में छत्तीसगढ़ का पहला पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा. वन विभाग दुर्ग डिवीजन और बेमेतरा जिले के वन विभाग के द्वारा आयोजन किया जाएगा. गिधवा में 150 प्रकार के पक्षियों का अनूठा संसार है. इनमें जलीय और थलीय दोनों ही प्रकार के पक्षी शामिल हैं. इको टूरिज्म विकास और स्थानीय रोजगार की दृष्टि से गिधवा परसदा में ग्राम वासियों के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है. पहली बार हो रहे इस पक्षी महोत्सव में शामिल होने वन विभाग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यहां पक्षी प्रेमियों को विविध प्रकार के पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा.