बेमेतरा: सिटी कोतवाली पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के एक प्रकरण में आरोपी को कबीरधाम जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती को घर बुलाया और दुष्कर्म किया. साथ ही घटना के बारे में किसी को भी जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में की. सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 376,376(2) एम 506 के तहत केस दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी मनीष गोस्वामी को कबीरधाम से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस की रही सराहनीय भूमिका
पूरी कार्रवाई में सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह नेताम, आरक्षक जितेंद्र वर्मा, पुरुषोत्तम कुंभकार, राजेश भास्कर और महिला प्रधान आरक्षक पूनम ठाकुर की अहम भूमिका रही.
पेंडिग मामलों में सतत कार्रवाई जारी
बेमेतरा जिला में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर पुलिस इन दिनों पेंडिंग मामलों को सुलझाने में लगी हुई हैं. खास तौर पर महिला संबंधी प्रकरणों को लगातार निपटाया जा रहा है. रुके हुए मामले में गिरफ्तारयों का दौर जारी है.