ETV Bharat / state

बेमेतरा के पोलिंग बूथ से मतदान दलों की वापसी, स्ट्रांग रूम की बढ़ाई गई सुरक्षा - स्ट्रांग रूम की बढ़ाई गई सुरक्षा

Polling Parties Return to Strong Room छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई है. बेमेतरा के स्ट्रांग रूम में मतदान दलों के वापसी हो गई है. जिसके बाद बेमेतरा के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाई गई है. Chhattisgarh Election 2023

Polling Parties return to Strong Room
स्ट्रांग रूम में मतदान दलों के वापसी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 7:55 AM IST

स्ट्रांग रूम में मतदान दलों के वापसी

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान पूरी हो गई है. बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा सीटों साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुकी है. शाम 5:00 बजे तक औसतन 75 फ़ीसदी मतदान हुआ है. वहीं फाइनल आंकड़ा मतदान दलों की वापसी के बाद जारी होगा. जिसे के सभी पोलिंग बूथ से बेमेतरा के स्ट्रांग रूम में मतदान दलों के वापसी हो गई है.

स्ट्रांग रूम में मतदान दलों की वापसी: बेमेतरा के कृषि उपज मंडी में बनाये गए स्ट्रांग रूम में पहुंचकर मतदान दलों ने ईवीएम मशीन एवं वीवीपीएटी जमा कर दिया हैं. इस दौरान मतदान दल को चुनाव आयोग के द्वारा 3 पर्चे दिए गए. जिन्हें भर कर ईवीएम और वीवीपैट मशीन जमा किया गया. देर रात तक जिले के सभी 867 मतदान दलों की वापसी हो गई है.

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न: बेमेतरा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने कहा कि बेमेतरा के स्ट्रांग रूम में मतदान दल पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा,"शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. वर्तमान में 76 फीसदी तक मतदान की जानकारी है, आगे मतदान दल की वापसी के बाद फाइनल लिस्ट के बाद यह आंकड़ा और भी आगे जा सकता है. यह 80 फीसदी तक बढ़ सकता है."

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, जानिए कहां हुआ कितना मतदान ?
छत्तीसगढ़ में 700 संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों ने संभाली कमान, ऐसे थे इंतजाम
छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण में नक्सली हिंसा, गरियाबंद में आईईडी ब्लास्ट,आईटीबीपी का एक जवान शहीद

बेमेतरा स्ट्रांग रूम में चाक चौबंद व्यवस्था: बेमेतरा के स्ट्रांग रूम में चुनाव आयोग के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. जहां ASF फोर्स के जवान और बेमेतरा पुलिस बड़ी संख्या में तैनात है. बीते कल पार्किंग और मतदान दल के वापसी के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई थी. जिसमे विधानसभा क्षेत्रवार अलग अलग सेक्टर बनाये गए थे. स्ट्रांग रूम में प्रवेश के लिए चुनाव आयोग द्वारा पास जारी किए गए हैं.

प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया है. प्रदेश के सभी जिलों के स्ट्रांग रूम में मतदान दलों की वापसी हो गई है. वहीं वोटिंग पूरी होने के बाद प्रदेश के सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. अब इस चुनाव में किसने बाजी मारी है, इसका पता तो वोटों की गिनती के बाद ही चलेगा. आपको बता दें कि वोटों की गिनती 3 दिसंबर 2023 को होगा.

स्ट्रांग रूम में मतदान दलों के वापसी

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान पूरी हो गई है. बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा सीटों साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुकी है. शाम 5:00 बजे तक औसतन 75 फ़ीसदी मतदान हुआ है. वहीं फाइनल आंकड़ा मतदान दलों की वापसी के बाद जारी होगा. जिसे के सभी पोलिंग बूथ से बेमेतरा के स्ट्रांग रूम में मतदान दलों के वापसी हो गई है.

स्ट्रांग रूम में मतदान दलों की वापसी: बेमेतरा के कृषि उपज मंडी में बनाये गए स्ट्रांग रूम में पहुंचकर मतदान दलों ने ईवीएम मशीन एवं वीवीपीएटी जमा कर दिया हैं. इस दौरान मतदान दल को चुनाव आयोग के द्वारा 3 पर्चे दिए गए. जिन्हें भर कर ईवीएम और वीवीपैट मशीन जमा किया गया. देर रात तक जिले के सभी 867 मतदान दलों की वापसी हो गई है.

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न: बेमेतरा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने कहा कि बेमेतरा के स्ट्रांग रूम में मतदान दल पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा,"शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. वर्तमान में 76 फीसदी तक मतदान की जानकारी है, आगे मतदान दल की वापसी के बाद फाइनल लिस्ट के बाद यह आंकड़ा और भी आगे जा सकता है. यह 80 फीसदी तक बढ़ सकता है."

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, जानिए कहां हुआ कितना मतदान ?
छत्तीसगढ़ में 700 संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों ने संभाली कमान, ऐसे थे इंतजाम
छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण में नक्सली हिंसा, गरियाबंद में आईईडी ब्लास्ट,आईटीबीपी का एक जवान शहीद

बेमेतरा स्ट्रांग रूम में चाक चौबंद व्यवस्था: बेमेतरा के स्ट्रांग रूम में चुनाव आयोग के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. जहां ASF फोर्स के जवान और बेमेतरा पुलिस बड़ी संख्या में तैनात है. बीते कल पार्किंग और मतदान दल के वापसी के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई थी. जिसमे विधानसभा क्षेत्रवार अलग अलग सेक्टर बनाये गए थे. स्ट्रांग रूम में प्रवेश के लिए चुनाव आयोग द्वारा पास जारी किए गए हैं.

प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया है. प्रदेश के सभी जिलों के स्ट्रांग रूम में मतदान दलों की वापसी हो गई है. वहीं वोटिंग पूरी होने के बाद प्रदेश के सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. अब इस चुनाव में किसने बाजी मारी है, इसका पता तो वोटों की गिनती के बाद ही चलेगा. आपको बता दें कि वोटों की गिनती 3 दिसंबर 2023 को होगा.

Last Updated : Nov 18, 2023, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.