बेमेतरा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल और एसपी दिव्यांग पटेल की मौजूदगी में सिग्नल चौक पर जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई है, साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई है. साजा-नवागढ़ में भी जागरूकता अभियान चलाया गया है.
बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड में कलेक्टर शिव अनंत तायल, एसपी दिव्यांग पटेल की अगुवाई में लोगों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क लगाने और सैनिटाइजर के उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया है. नवागढ़ में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और एसडीओपी राजीव शर्मा के नेतृत्व में लोगों को सैनिटाइजर का प्रयोग करने की बात कही गई.
अब तक डेढ़ लाख मास्क फ्री में बांट चुकी हैं 'मास्क वाली दीदी'
जिले में 2 दिनों में 120 कोरोना मरीजों की हुई पहचान
बेमेतरा जिले में पिछले 2 दिनों में 120 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसके मद्देनजर जिला-प्रशासन भी अब सख्त होता नजर आ रहा है. आलम यह है कि बेमेतरा कलेक्टर के 4 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर भी कंटेनमेंट जोन में शामिल हो गया है.
5,343 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान
बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोबारा कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. बेमेतरा में अब तक कुल 5,343 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें से 5,033 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 245 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
होली के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी
2 दिन पहले कलेक्टर शिव अनंत तायल ने होली पर्व सामूहिक रूप से नहीं मनाने को लेकर आदेश जारी किया था. साथ ही होलिका दहन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई थी. ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पाबंदी भी लगा दी गई. अब ये देखने वाली बात होगी कि प्रशासन के दिशा-निर्देश का आम जनता पर कितना असर होता है.
प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान
नवागढ़ में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और एसडीओपी राजीव शर्मा के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक में लोगों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. साजा में एसडीएम रश्मि सिंह की अगुवाई में प्रशासन ने कोरोना जागरूकता कार्यक्रम चलाया है.