बेमेतरा: जिले के नेशनल हाईवे के किनारे बेजा कब्जा करने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. नगर पालिका और राजस्व अमले ने हाईवे के किनारे अवैध कब्जा करने वालों को बेदखल किया. टीम ने 70 से अधिक लोगों को वहां से हटाया. कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. प्रशासन ने कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था.
जिले के नेशनल हाइवे के किनारे लगातार लोगों को अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था. जिसे देखते हुए नगर पालिका ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था. इससे पहले भी नगर पालिका नोटिस जारी कर चुका था. बावजूद इसके किसी ने भी कब्जा नहीं हटाया. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है.
नगर को सुंदर बनाने के लिए जारी रहेगी कार्रवाई
सीएमओ होरी सिंह का कहना है कि नगर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के अभियान चलाया गया है. अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई को बाधित करने का प्रयास भी किया है. टीम को देखकर कई कब्जाधारी विरोध प्रदर्शन करने लगे थे. जिसके बाद इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई. खबर मिलते ही प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद विरोध करने वाले हट गए.
पढ़ें- कोरोना संकट में हमें बेघर कर दिया, कम से कम दाना-पानी का इंतजाम कर देते'
तोड़ू दस्ता के साथ हुई प्रभावितों की झड़प
बता दें, कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम और प्रभावितों के बीच झड़प हुई. कब्जाधारियों की नाराजगी का सामना दल को करना पड़ा. कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान छोटे दुकानदारों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. वहीं बड़े रसूखदार और बड़ी दुकानों पर कार्रवाई नहीं होने से छोटे दुकानदार नाराज दिख रहे हैं. इस मामले में प्रशासन क्रमबद्ध तरीके से कार्रवाई की बात कर रहा है.
नगर पालिका और राजस्व अमले ने की संयुक्त कार्रवाई
मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर के मुताबिक आने वाले समय में कार्रवाई जारी रहेगी. लोग नेशनल हाईवे में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें इस पर प्रशासन नजर रखता रहेगा. बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर संजय दीवान, एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, तहसीलदार, अजय चंद्रवंशी पालिका के स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी आरआई पटवारी समेत राजस्व आमला की टीम उपस्थित रही.