ETV Bharat / state

तहसीलदार के स्टे को ताक पर रख दबंग की मनमानी, स्कूल में कर रहा बेजा कब्जा

नवागढ़ ब्लॉक के सीमांत गांव अमलडीहा में सरकारी स्कूल की दीवार से छत जोड़कर एक दबंग द्वारा घर बनाया जा रहा है.

बेजा कब्जा
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 10:53 PM IST

बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के सीमांत गांव अमलडीहा में सरकारी स्कूल की दीवार से छत जोड़कर एक दबंग द्वारा घर बनाने का मामला सामने आया है. सरपंच की मनाही और तहसीलदार के स्टे के बाद भी दबंग अपनी दबंगई दिखा रहा है.

11 फरवरी को मामले की शिकायत स्कूल के प्रधानपाठक और गांव के सरपंच ने की थी, जिसके बाद तहसीलदार ने 15 फरवरी को स्टे का फरमान सुनाकर सामग्री हटाने का आदेश जारी किया था. आदेश जारी हुए एक महीने हो गए लेकिन, दबंग दीवार नहीं हटा रहा है.

बेजा कब्जा

इस संबंध में गांव के सरपंच विजय कुमार वर्मा ने बताया कि तहसीलदार द्वारा स्टे लगाने के बाद भी दबंग मनमानी पर उतारु है. लिखित में देने के बाद भी काम बंद नहीं कर रहा है. सरपंच ने कहा कि वह नहीं चाहते कि स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार का बेजा कब्जा हो. वहीं कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि मामला संज्ञान में है. तहसीलदार ने स्टे लगाया है.

बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के सीमांत गांव अमलडीहा में सरकारी स्कूल की दीवार से छत जोड़कर एक दबंग द्वारा घर बनाने का मामला सामने आया है. सरपंच की मनाही और तहसीलदार के स्टे के बाद भी दबंग अपनी दबंगई दिखा रहा है.

11 फरवरी को मामले की शिकायत स्कूल के प्रधानपाठक और गांव के सरपंच ने की थी, जिसके बाद तहसीलदार ने 15 फरवरी को स्टे का फरमान सुनाकर सामग्री हटाने का आदेश जारी किया था. आदेश जारी हुए एक महीने हो गए लेकिन, दबंग दीवार नहीं हटा रहा है.

बेजा कब्जा

इस संबंध में गांव के सरपंच विजय कुमार वर्मा ने बताया कि तहसीलदार द्वारा स्टे लगाने के बाद भी दबंग मनमानी पर उतारु है. लिखित में देने के बाद भी काम बंद नहीं कर रहा है. सरपंच ने कहा कि वह नहीं चाहते कि स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार का बेजा कब्जा हो. वहीं कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि मामला संज्ञान में है. तहसीलदार ने स्टे लगाया है.

Intro:स्कूल की दीवाल से छत डालकर दबंग कर रहा कब्जा
नवागढ़ ब्लाक के सीमांत गांव अमलडीहा का मामला
तहसीलदार द्वारा स्टे लगाने के बाद भी हो रही मनमानी

बेमेतरा 29 मार्च

जिले के नवागढ़ ब्लाक के सीमांत ग्राम अमलडीहा में सरकारी स्कूल की दीवार से छत जोड़कर एक दबंग अपना घर बना रहा है सरपंच की मनाही तहसीलदार की स्टे के बाद भी दबंग अपनी दबंगाई दिखा रहा है और बेजा कब्जा कर अपना मकान बना रहा है।

मामले की शिकायत11 फरवरी को स्कूल के प्रधान पाठक और गांव के सरपंच द्वारा तहसीलदार नवागढ़ से की गई थी जिसके बाद तहसीलदार ने15 फरवरी को स्टे का फरमान सुना तत्काल सामग्री हटाने आदेश जारी किया था जिसके माह भर बीत जाने के बाद भी दबंग दीवाल नही हटा रहा है।

अब गांव के सरपंच विजय कुमार वर्मा ने बताया कि तहसीलदार द्वारा स्टे लगाने के बाद भी दबंग मनमानी पर उतारू है और लिखित रूप में देने के बाद भी काम बंद नहीं किया है मैं चाहता हूं स्कूल परिसर में किसी प्रकार का बेजा कब्जा ना हो।

मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि मामला संज्ञान में है तहसीलदार में स्टे लगाया है।







Body:bmt


Conclusion:bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.