बेमेतरा: बेमेतरा में अमित शाह की सभा से लौट रहे लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में घायल लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां घायलों का प्राथमिक इलाज कराया गया. इधर, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, साजा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा थी. साजा में अमित शाह ने ईश्वर साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. सभा में शामिल क्षेत्र के राजपुर के 25 लोग पिकअप वाहन से वापस लौट रहे थे. तभी देवकर के नवकेशा मोड़ पर एक मोटरसाइकिल चालक ने पिकअप वाहन को ओवरटेक किया. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान मोटरसाइकल सवार लोगों ने पिकअप सवार तीन लोगों के साथ मारपीट की.मारपीट में घायल ग्रामीणों ने देवकर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.पुलिस ने घायलों को देवकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. घायलों को सामान्य चोट लगने की बात कही जा रही है.- पंकज पटेल, एएसपी
मोटरसाइकिल सवार युवकों ने की मारपीट: पूरी घटना देवकर नगर पंचायत कार्यालय के सामने नवकेशा मोड़ की है. जब पिकअप वाहन सवार और मोटरसाइकिल चालक में विवाद बढ़ा, तब मोटरसाइकिल चालकों ने पिकअप सवार लोगों से मारपीट की. इसमें तीन लोग घायल हो गए. घायलों की माने तो आरोपियों ने गाली-गलौज के बाद मारपीट की. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.