बेमेतरा: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन (Chhattisgarh Assistant Teacher Federation) के बैनर तले बेमेतरा ब्लॉक के सहायक शिक्षकों ने वेतन विसंगति मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. सहायक शिक्षक (Assistant Teacher) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सहायक शिक्षकों (Assistant Teachers) ने बताया कि 11 और 12 दिसंबर को बेमेतरा तहसील कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जबकि 14 दिसंबर को रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित प्रदेश भर के सहायक शिक्षक (Assistant Teacher ) शामिल होंगे. उस दिन व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
दंतेवाड़ा में सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, चरमराई सफाई व्यवस्था
13 दिसंबर को विधानसभा का घेराव
सहायक शिक्षक (Assistant Teacher ) की ओर से ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जो 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव के साथ ही व्यापक रूप लेगा और 14 दिसंबर से शिक्षकों की तरफ से बूढ़ातालाब के निकट अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. फिलहाल जिले में ब्लॉक स्तर पर सहायक शिक्षकों का धरना जारी है.
तीन वर्षो से पूरी नहीं हुई मांग: सहायक शिक्षक
सहायक शिक्षकों (Assistant Teachers) के मुताबिक कि 3 सालों से हम मांग कर रहें हैं. लेकिन सरकार ने हमारी मांग को पूरा नहीं किया है. इस बार राजधानी में महानिर्णय लेकर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए संकल्पित है और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.