बेमेतरा: जिले में आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए बाढ़ और भारी बारिश से बचाव और राहत व्यवस्था के संबंध में राज्य सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिए. शासन के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर ने नोडल अधिकारी की नियुक्ति और बाढ़ राहत व्यवस्था के लिए प्रभारी और अधिकारियों की नियुक्ति की है.
इसके मद्देनजर संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह को बाढ़ और राहत के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल बैस को कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, वहीं खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्र को खाद्यान व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है.
प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, कुलदीप नारंग को बाढ़ के दौरान पानी छोड़ने के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, वहीं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सतीश शर्मा को बाढ़ प्रभावित इलाकों में महामारी से निपटने प्रभारी अधिकारी बनाया गया है.
अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
पीएचई विभाग के इंजीनियर रामटेके को स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी तय करने के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. होरी सिंह ठाकुर, सीएमओ नगर पालिका को साफ सफाई के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है.
बाढ़ से निपटने शासन की तैयारी
एसएन बोरवणकर, जिला सेनानी नगर सेना को बाढ़ से निपटने में बोट की उपलब्धता बनाए रखने के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. आशुतोष गुप्ता, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को हर दिन बाढ़ की जानकारी देने प्रभारी अधिकारी बनाया गया है.
स्कूलों को बनाया जाएगा बाढ़ नियंत्रण केंद्र
सभी ब्लाक के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद के सीईओ को अपने-अपने स्तर पर बैठक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी को स्कूलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.