ETV Bharat / state

आक्रोशित किसानों ने किया चक्काजाम, सरकार से धान खरीदी की मांग - blocked traffic in Bemetra

बेमेतरा में बारदाना की कमी को लेकर जिले में धान खरीदी पूरी तरह से ठप है और किसान अब सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.आज नाराज किसानों ने नवागढ़ के छिरहा और मारो मार्ग में चक्काजाम किया है.

farmers blocked traffic due paddy purchasing in Bemetra
किसानों ने किया चक्काजाम
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 3:35 PM IST

बेमेतराः जिले में धान खरीदी बारदाने की कमी की वजह से पूरी तरह से चौपट है. इससे परेशान किसान अब लागतार सड़कों में उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज नवागढ़ ब्लॉक के नवगांवकला, नवागढ़ मारो मुख्यमार्ग और बेमेतरा के पास झाल में किसानों ने धान खरीदी नहीं किए जाने से परेशान होकर चक्काजाम किए हैं.

किसानों ने किया चक्काजाम

जिले में बारदाना की कमी से धान खरीदी पूरी तरह से बंद है और प्रदेश सरकार ने धान खरीदी के लिए 20 फरवरी तक तारीख तय की है, लेकिन बारदाना की कमी की वजह से 12 फरवरी से ही धान खरीदी बंद हो गई है. प्रदेश में देरी से शुरू हुई धान खरीदी के बाद बारिश ने रोड़ा डाला अब मौसम की बेरहमी के बाद शासन की लचर व्यवस्था के कारण धान खरीदी नहीं हो रही है.

सरकार से धान खरीदी की मांग

तत्कालीन कलेक्टर के आदेश और प्रशासन की लचर व्यवस्था से किसान परेशान है. किसानों का कहना है कि सरकार समय सीमा बढ़ाकर किसानों के बारदाने में धान खरीदी करें.

बेमेतराः जिले में धान खरीदी बारदाने की कमी की वजह से पूरी तरह से चौपट है. इससे परेशान किसान अब लागतार सड़कों में उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज नवागढ़ ब्लॉक के नवगांवकला, नवागढ़ मारो मुख्यमार्ग और बेमेतरा के पास झाल में किसानों ने धान खरीदी नहीं किए जाने से परेशान होकर चक्काजाम किए हैं.

किसानों ने किया चक्काजाम

जिले में बारदाना की कमी से धान खरीदी पूरी तरह से बंद है और प्रदेश सरकार ने धान खरीदी के लिए 20 फरवरी तक तारीख तय की है, लेकिन बारदाना की कमी की वजह से 12 फरवरी से ही धान खरीदी बंद हो गई है. प्रदेश में देरी से शुरू हुई धान खरीदी के बाद बारिश ने रोड़ा डाला अब मौसम की बेरहमी के बाद शासन की लचर व्यवस्था के कारण धान खरीदी नहीं हो रही है.

सरकार से धान खरीदी की मांग

तत्कालीन कलेक्टर के आदेश और प्रशासन की लचर व्यवस्था से किसान परेशान है. किसानों का कहना है कि सरकार समय सीमा बढ़ाकर किसानों के बारदाने में धान खरीदी करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.