बेमेतराः जिले में धान खरीदी बारदाने की कमी की वजह से पूरी तरह से चौपट है. इससे परेशान किसान अब लागतार सड़कों में उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज नवागढ़ ब्लॉक के नवगांवकला, नवागढ़ मारो मुख्यमार्ग और बेमेतरा के पास झाल में किसानों ने धान खरीदी नहीं किए जाने से परेशान होकर चक्काजाम किए हैं.
जिले में बारदाना की कमी से धान खरीदी पूरी तरह से बंद है और प्रदेश सरकार ने धान खरीदी के लिए 20 फरवरी तक तारीख तय की है, लेकिन बारदाना की कमी की वजह से 12 फरवरी से ही धान खरीदी बंद हो गई है. प्रदेश में देरी से शुरू हुई धान खरीदी के बाद बारिश ने रोड़ा डाला अब मौसम की बेरहमी के बाद शासन की लचर व्यवस्था के कारण धान खरीदी नहीं हो रही है.
सरकार से धान खरीदी की मांग
तत्कालीन कलेक्टर के आदेश और प्रशासन की लचर व्यवस्था से किसान परेशान है. किसानों का कहना है कि सरकार समय सीमा बढ़ाकर किसानों के बारदाने में धान खरीदी करें.