बेमेतरा: जिले के छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने सरकार की ओर से जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को तीजा-पोला पर्व पर उपहार स्वरूप पूरा करने के लिए जिले के विधायकों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा है.
जिले के छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश सरकार ने जन घोषणा पत्र में सत्ता में आने पर हमें कलेक्टर दर देने का वादा किया था, जिसे आजतक नहीं निभाया गया है.
शिक्षाकर्मियों का वादा किया पूरा
उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षाकर्मियों से किए वादे के अनुसार संविलियन कर दिया है. वहीं हमने कोरोना काल में 50 दिन तक संघर्ष कर कार्य किया है, लेकिन हमारे पक्ष में एक भी निर्णय नहीं लिया है, जिससे प्रदेश भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका में आक्रोश है.
सरकार से है बहुत उम्मीद
संघ ने कोविड-19 के मद्देनजर सरकार से बीमा करने की मांग की है. उनका कहना है कि हम कोरोना काल में अपने परिवार की चिंता किए बिना शासन के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं, लेकिन अनदेखी की गई है. हालांकि उनका कहना है कि हमें हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उम्मीद है कि इस साल तीजा-पोला के उपलक्ष्य में हमारी मांगों को पूरा कर प्रदेश की बहनों को उनका हक उपहार स्वरूप देंगे.
कार्यकर्ता-सहायिकाओं की मांगें
- शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए, तब तक कलेक्टर दर लागू की जाए.
- सेवा समाप्ति के 5 लाख कार्यकर्ताओं को और 3 लाख सहायिकाओं को दिया जाए.
- हड़ताल अवधि का मानदेय तत्काल दिया जाए.
- कोविड 19 कार्य में लगे बहनों का 20 लाख रुपये का बीमा किया जाए. अन्यथा हमें इस कार्य से मुक्त किया जाए.
- 1 अक्टूबर 2018 से बढ़ा 1500 मानदेय का 9 माह का एरियर्स दिया जाए.
- पर्यवेक्षक भर्ती में कार्यकर्ता की भर्ती लिया जाए. इसकी भर्ती तुरंत की जाए.
- जिन जिलों में मोबाइल नहीं दिया गया है, वहां मोबाइल दिया जाए. जहां दिया गया है और खराब है तो बदला जाए.