बेमेतरा: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को बेमेतरा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. शाह ने साजा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि, " भुनेश्वर साहू के हत्यारे को चुन-चुनकर सजा दिलाएंगे."
बघेल सरकार के राज में छत्तीसगढ़ में हुआ गोबर घोटाला: दरअसल, छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के चुनाव प्रचार का बुधवार को अंतिम दिन है. यही कारण है कि सभी राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं. इस कड़ी में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र में ईश्वर साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने भुनेश्वर साहू के हत्यारे को सजा दिलाने की बात कही. अमित शाह ने कहा कि,"छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां गोबर घोटाला हुआ है. हजारों करोड़ रुपये भूपेश कका खा गए हैं. छतीसगढ़ में 2700 रुपए में धान खरीदा जाता है, जिसमें 2200 नरेंद्र मोदी जी का है. 500 रुपया राज्य सरकार का है. वह भी गोल-गोल कर किसानों को दिया जाता है."
भुनेश्वर के हत्यारे को दिलाएंगे सजा: अमित शाह ने कहा कि, "मोदी की गारंटी है कि छतीसगढ़ में 21 क्विंटल धान 3100 रुपये में लिया जाएगा. 4500 रु में तेंदूपत्ता और 5500 रु बोनस 15 दिनों में दिया जाएगा. हमने तय किया है कि आने वाले समय में छतीसगढ़ को नम्बर वन राज्य बनाया जाएगा. जब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार थी, तब रमन सिंह को चावल वाले बाबा के नाम से जाना जाता था. हमने छत्तीसगढ़ को इस्पात हब, शिक्षा का हब बनाया और तेंदू पत्ता संग्रहकों को चरण पादुका भेंट की. छत्तीसगढ़ में महादेव के नाम से भूपेश बघेल को डर लगता है. भूपेश बघेल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आपके वोट से बीजेपी की सरकार ही नहीं बनेगी बल्कि बिरनपुर हमले में मारे गए भुनेश्वर साहू को न्याय मिलेगा."
बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के हथियारों को भाजपा की सरकार बनने के बाद चुन-चुन कर सजा दिलाई जाएगी. भूपेश सरकार कुंभकर्ण की नींद में सोई हुई है.भूपेश सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकना है. -अमित शाह, केन्द्रीय गृहमंत्री
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. यही कारण है कि बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरी. साथ ही छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का दावा किया. गृहमंत्री की चुनावी सभा में बुधवार को साजा क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेसी नेता रामअवतार वर्मा ने भाजपा की सदस्यता ली. अमित शाह ने बीजेपी का गमछा पहनाकर रामअवतार वर्मा का पार्टी में स्वागत किया.