बेमेतरा: प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मंगलवार को ग्राम घिवरी में आयोजित कार्यक्रम में साजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में होने वाले 57 करोड़ 47 लाख 63 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.
साजा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
कार्यक्रम में बम्हनी-समुंदवारा सूखाताल मार्ग में करूवा नाला पर पुल निर्माण के लिए 7 करोड़ 72 लाख 63 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई. पुल की लंबाई 120 मीटर स्वीकृत किया गया है. इसके अलावा कुरदा-खैरा स्टॉप डेम के लिए 2 करोड़ 83 लाख, ग्राम घिवरी में जल जीवन मिशन के तहत 99 लाख 89 हजार, डंगनिया में जलप्रदाय के लिए 96 लाख 31 हजार, साजा समुह जलप्रपदाय 44 करोड़ 95 लाख 80 हजार के विकास कार्य का भमिपूजन किया गया.
पढ़ें: मद्देड़ में बनेगा नया अस्पताल भवन, विधायक विक्रम शाह मंडावी ने किया भूमिपूजन
ग्रामीणों की मांग पर पुल बानने का दिया आश्वासन
कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने ग्राम सैगोना और कुरूद के बीच बरसाती नाले में बड़ा पुल बनाए जाने का ग्रामीणों की मांग पर आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने मंच पर ही कृषि मंत्री से मांग की थी कि बरसात के दिनों में छोटे नाले में आवागमन से परेशानी होती है और अधिकतर पुल डूब जाता है. कृषि मंत्री ने ग्रामीणों के इस मांग को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है. कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जागेश पटेल जनपद पंचायत सदस्य संतोषी पटेल सहित अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.