बेमेतरा: प्रदेश के कृषि मंत्री और साजा क्षेत्र के विधायक रविंद्र चौबे ग्राम ओड़िया पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. साथ ही संत रविदास जयंती में भी शामिल हुए. ग्रामीणों की मांग पर गांव में सामुदायिक भवन बनाने के लिए उन्होंने 15 लाख रुपए देने की घोषणा की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री आज पेश होने जा रहे बजट को लेकर भी संकेत दिए हैं.
कृषि मंत्री ने कहा है कि सुपोषण अभियान और कृषि आधारित बजट होगा. पत्रकारों के बजट पर सवाल किए जाने पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त मंत्री के रूप में प्रदेश का बजट पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि इस साल कोरोना काल के कारण राजस्व की आय कम हुई है. केंद्र सरकार ने छतीसगढ़ के हिस्से का 14 हजार करोड़ भी नहीं दिया है. धान और चावल के मुद्दे में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का साथ नहीं दिया है. इसके बावजूद भी हम पिछले साल की तरह इस भी बजट पेश करेंगे. हमारा बजट सुपोषण अभियान और कृषि विकास पर आधारित होगा.
दुर्ग: किसान नहीं रोक सके ट्रेन, रेलवे स्टेशन के बाहर प्रशासन ने लगाया पहरा
बजट में विकास की संभावनाएं:कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने कहा कि 7 राज्यों में काम ठप पड़े हुए हैं. कर्मचारियों के वेतन में कटौती की गई है. हमने न तो कर्मचारियों के वेतन में कटौती की और न किसी विकास कार्य को रोका है. मुख्यमंत्री जो बजट पेश करेंगे उसमें विकास की तमाम संभावनाएं रहेंगी.