बेमेतरा: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने जिले के शिवघाट, सोनपांडर, तुमडीपार, साजा और बरगा ग्राम में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. कृषि मंत्री ने देवकर के शिवघाट में एनीकट, सोनपांडर बरगांव एनीकट, तुमड़ीपार गांव में भी एनीकट का भूमिपूजन किया.
इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने एनीकट से होने वाले लाभ, सिंचाई और किसानों को होने वाली जल समस्या और समाधान, गर्मी के दिनों में होने वाले जल की कमी जैसे समस्याओं पर बात की. इसके साथ ही एनीकट के बनने से गांव के लोगों को राहत मिलने का आश्वासन दिया.
सड़कों के लिए फंड
कृषि मंत्री ने साजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़कों की मेंटेनेंस और निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कोदवा, गाड़ाडीह, सहसपुर, ठेलका, भरदा, मौहाभठा-देऊरगांव मार्ग, मौहाभठा-मोहतरा, जामगांव-पेन्ड्रावन मार्ग की सड़कों के कार्यों का उल्लेख किया. इसकी कुल लंबाई 35.40 किलोमीटर है. लागत 7 करोड़ 75 लाख रुपए है.