ETV Bharat / state

बेमेतरा : कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने एनीकट से होने वाले लाभ, सिंचाई और किसानों को होने वाली पानी की समस्या और समाधान, गर्मी में होने वाली पानी की कमी जैसी समस्याओं पर बात की. इसके साथ ही एनीकट के बनने से गांव के लोगों को राहत मिलने का आश्वासन दिया.

Agriculture Minister Ravindra Chaubey performed Bhoomi Pujan
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 11:24 PM IST

बेमेतरा: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने जिले के शिवघाट, सोनपांडर, तुमडीपार, साजा और बरगा ग्राम में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. कृषि मंत्री ने देवकर के शिवघाट में एनीकट, सोनपांडर बरगांव एनीकट, तुमड़ीपार गांव में भी एनीकट का भूमिपूजन किया.

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने एनीकट से होने वाले लाभ, सिंचाई और किसानों को होने वाली जल समस्या और समाधान, गर्मी के दिनों में होने वाले जल की कमी जैसे समस्याओं पर बात की. इसके साथ ही एनीकट के बनने से गांव के लोगों को राहत मिलने का आश्वासन दिया.

सड़कों के लिए फंड

कृषि मंत्री ने साजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़कों की मेंटेनेंस और निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कोदवा, गाड़ाडीह, सहसपुर, ठेलका, भरदा, मौहाभठा-देऊरगांव मार्ग, मौहाभठा-मोहतरा, जामगांव-पेन्ड्रावन मार्ग की सड़कों के कार्यों का उल्लेख किया. इसकी कुल लंबाई 35.40 किलोमीटर है. लागत 7 करोड़ 75 लाख रुपए है.

बेमेतरा: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने जिले के शिवघाट, सोनपांडर, तुमडीपार, साजा और बरगा ग्राम में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. कृषि मंत्री ने देवकर के शिवघाट में एनीकट, सोनपांडर बरगांव एनीकट, तुमड़ीपार गांव में भी एनीकट का भूमिपूजन किया.

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने एनीकट से होने वाले लाभ, सिंचाई और किसानों को होने वाली जल समस्या और समाधान, गर्मी के दिनों में होने वाले जल की कमी जैसे समस्याओं पर बात की. इसके साथ ही एनीकट के बनने से गांव के लोगों को राहत मिलने का आश्वासन दिया.

सड़कों के लिए फंड

कृषि मंत्री ने साजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़कों की मेंटेनेंस और निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कोदवा, गाड़ाडीह, सहसपुर, ठेलका, भरदा, मौहाभठा-देऊरगांव मार्ग, मौहाभठा-मोहतरा, जामगांव-पेन्ड्रावन मार्ग की सड़कों के कार्यों का उल्लेख किया. इसकी कुल लंबाई 35.40 किलोमीटर है. लागत 7 करोड़ 75 लाख रुपए है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.