ETV Bharat / state

बेमेतरा: कीटनाशक बेचने वाली कंपनी पर कृषि विभाग ने की छापेमार कार्रवाई, 505 दवाईयां जब्त

बेमेतरा में किसानों और जिला पंचायत सभापति ने कृषि विभाग से नकली कीटनाशक की शिकायत की थी. इसके बाद कृषि विभाग ने एक कंपनी के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की. विभाग को गोदाम से 505 कीटनाशक और अन्य उत्पाद मिले हैं, जिसे जांच के लिए जब्त कर लिया गया है.

Agriculture department raids the company selling pesticides in Bemetra
दुकान पर छापामार कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:26 AM IST

बेमेतरा: जिले में कृषि विभाग लगातार कृषि केंद्रों पर छापेमार कार्रवाई कर रहा है. ग्राम संडी के किसानों ने कृषि विभाग से नकली कीटनाशक दवाओं के साथ जैविक और रासायनिक उत्पाद बेचने की शिकायत की थी. प्राथमिक जांच में किसानों की शिकायत सही पाई गई. कृषि विभाग ने कंपनी के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 505 कीटनाशक और अन्य उत्पाद जब्त किए हैं.

Agriculture department raids the company selling pesticides in Bemetra
दुकान पर छापेमार कार्रवाई

पढ़ें- बेमेतरा: कोरोना के राहत राशन में घोटाला, ग्रामीणों को नहीं मिला 5 किलो अतिरिक्त चावल

जिले के ग्राम संडी में संचालित नवाकिसान बायो प्लांटेक कंपनी लंबे समय से नकली दवाओं का कारोबार कर रहा था. इसकी शिकायत जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा और किसानों ने कृषि विभाग से की थी. शिकायत के बाद कृषि विभाग जांच के लिए पहुंचा, जहां नवा किसान बायो प्लांटेक कंपनी के अधिकारी के नहीं पहुंचने पर कृषि और रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में गोदाम का ताला तोड़ा गया. गोदाम से रासायनिक और जैविक उत्पाद जब्त कर लिए गए. कृषि अधिकारी अब जब्त सैंपल को जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद कंपनी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

pesticides
कीटनाशक

पहले भी मिल चुका है नकली कीटनाशक

कृषि विभाग को ग्राम संडी में किसानों से संबंधित कर्मचारियों के नकली कीटनाशक दवाओं के साथ जैविक और रासायनिक बताकर बेचने की शिकायत मिली थी. प्राथमिक जांच के दौरान किसानों की शिकायत सही पाई गई थी, जिसमें कंपनी के कर्मचारियों के किराए के घर से 505 कीटनाशक और अन्य उत्पाद जब्त किए गए थे. अब जांच के दौरान 49 पैकेट विजेता माइक्रो न्यूट्रिट्रेंस मिक्सर, 32 लीटर जैविक दवा समेत अन्य दवाएं जब्त की गई हैं.

Agriculture department raids the company selling pesticides in Bemetra
गोदाम सील
गोदाम का ताला तोड़कर की गई कार्रवाई

अधिकारियों ने दवाईयों की बिक्री से संबंधित दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं, जिसमें बेरला ब्लॉक में अधिक कारोबार करना पाया गया है. कार्रवाई के दौरान एसडीओ कृषि विभाग आरके सोलंकी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्याम साहू, नयाब तहसीलदार रोशन साहू समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. कृषि विभाग के एसडीओ आरके सोलंकी ने बताया कि कीटनाशक की बिक्री बिना लाइसेंस अवैध तरीके से की जा रही थी, इसलिए कंपनी पर उर्वरक और कीटनाशक एक्ट के तहत केस बनाया जाएगा. दोनों मामलों में जुर्माने और सजा का प्रावधान है.

बेमेतरा: जिले में कृषि विभाग लगातार कृषि केंद्रों पर छापेमार कार्रवाई कर रहा है. ग्राम संडी के किसानों ने कृषि विभाग से नकली कीटनाशक दवाओं के साथ जैविक और रासायनिक उत्पाद बेचने की शिकायत की थी. प्राथमिक जांच में किसानों की शिकायत सही पाई गई. कृषि विभाग ने कंपनी के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 505 कीटनाशक और अन्य उत्पाद जब्त किए हैं.

Agriculture department raids the company selling pesticides in Bemetra
दुकान पर छापेमार कार्रवाई

पढ़ें- बेमेतरा: कोरोना के राहत राशन में घोटाला, ग्रामीणों को नहीं मिला 5 किलो अतिरिक्त चावल

जिले के ग्राम संडी में संचालित नवाकिसान बायो प्लांटेक कंपनी लंबे समय से नकली दवाओं का कारोबार कर रहा था. इसकी शिकायत जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा और किसानों ने कृषि विभाग से की थी. शिकायत के बाद कृषि विभाग जांच के लिए पहुंचा, जहां नवा किसान बायो प्लांटेक कंपनी के अधिकारी के नहीं पहुंचने पर कृषि और रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में गोदाम का ताला तोड़ा गया. गोदाम से रासायनिक और जैविक उत्पाद जब्त कर लिए गए. कृषि अधिकारी अब जब्त सैंपल को जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद कंपनी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

pesticides
कीटनाशक

पहले भी मिल चुका है नकली कीटनाशक

कृषि विभाग को ग्राम संडी में किसानों से संबंधित कर्मचारियों के नकली कीटनाशक दवाओं के साथ जैविक और रासायनिक बताकर बेचने की शिकायत मिली थी. प्राथमिक जांच के दौरान किसानों की शिकायत सही पाई गई थी, जिसमें कंपनी के कर्मचारियों के किराए के घर से 505 कीटनाशक और अन्य उत्पाद जब्त किए गए थे. अब जांच के दौरान 49 पैकेट विजेता माइक्रो न्यूट्रिट्रेंस मिक्सर, 32 लीटर जैविक दवा समेत अन्य दवाएं जब्त की गई हैं.

Agriculture department raids the company selling pesticides in Bemetra
गोदाम सील
गोदाम का ताला तोड़कर की गई कार्रवाई

अधिकारियों ने दवाईयों की बिक्री से संबंधित दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं, जिसमें बेरला ब्लॉक में अधिक कारोबार करना पाया गया है. कार्रवाई के दौरान एसडीओ कृषि विभाग आरके सोलंकी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्याम साहू, नयाब तहसीलदार रोशन साहू समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. कृषि विभाग के एसडीओ आरके सोलंकी ने बताया कि कीटनाशक की बिक्री बिना लाइसेंस अवैध तरीके से की जा रही थी, इसलिए कंपनी पर उर्वरक और कीटनाशक एक्ट के तहत केस बनाया जाएगा. दोनों मामलों में जुर्माने और सजा का प्रावधान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.