बेमेतरा: जिले में कृषि विभाग लगातार कृषि केंद्रों पर छापेमार कार्रवाई कर रहा है. ग्राम संडी के किसानों ने कृषि विभाग से नकली कीटनाशक दवाओं के साथ जैविक और रासायनिक उत्पाद बेचने की शिकायत की थी. प्राथमिक जांच में किसानों की शिकायत सही पाई गई. कृषि विभाग ने कंपनी के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 505 कीटनाशक और अन्य उत्पाद जब्त किए हैं.
पढ़ें- बेमेतरा: कोरोना के राहत राशन में घोटाला, ग्रामीणों को नहीं मिला 5 किलो अतिरिक्त चावल
जिले के ग्राम संडी में संचालित नवाकिसान बायो प्लांटेक कंपनी लंबे समय से नकली दवाओं का कारोबार कर रहा था. इसकी शिकायत जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा और किसानों ने कृषि विभाग से की थी. शिकायत के बाद कृषि विभाग जांच के लिए पहुंचा, जहां नवा किसान बायो प्लांटेक कंपनी के अधिकारी के नहीं पहुंचने पर कृषि और रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में गोदाम का ताला तोड़ा गया. गोदाम से रासायनिक और जैविक उत्पाद जब्त कर लिए गए. कृषि अधिकारी अब जब्त सैंपल को जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद कंपनी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी मिल चुका है नकली कीटनाशक
कृषि विभाग को ग्राम संडी में किसानों से संबंधित कर्मचारियों के नकली कीटनाशक दवाओं के साथ जैविक और रासायनिक बताकर बेचने की शिकायत मिली थी. प्राथमिक जांच के दौरान किसानों की शिकायत सही पाई गई थी, जिसमें कंपनी के कर्मचारियों के किराए के घर से 505 कीटनाशक और अन्य उत्पाद जब्त किए गए थे. अब जांच के दौरान 49 पैकेट विजेता माइक्रो न्यूट्रिट्रेंस मिक्सर, 32 लीटर जैविक दवा समेत अन्य दवाएं जब्त की गई हैं.
अधिकारियों ने दवाईयों की बिक्री से संबंधित दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं, जिसमें बेरला ब्लॉक में अधिक कारोबार करना पाया गया है. कार्रवाई के दौरान एसडीओ कृषि विभाग आरके सोलंकी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्याम साहू, नयाब तहसीलदार रोशन साहू समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. कृषि विभाग के एसडीओ आरके सोलंकी ने बताया कि कीटनाशक की बिक्री बिना लाइसेंस अवैध तरीके से की जा रही थी, इसलिए कंपनी पर उर्वरक और कीटनाशक एक्ट के तहत केस बनाया जाएगा. दोनों मामलों में जुर्माने और सजा का प्रावधान है.