बेमेतरा: जिला प्रशासन, बेमेतरा में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. इसी क्रम में के बस स्टैण्ड, भद्रकाली माता मंदिर, बाजारपारा जैसे शहर के कई क्षेत्रों में लाउड स्पीकर के माध्यम से कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतने के लिए लोगों से अपील की गई है.
जागरूकता अभियान में बताया जा रहा है कि 'कोरोना वायरस विश्व मे एक गंभीर बीमारी के रुप मे उभर कर सामने आया है. हमें कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ - साथ अफवाहों से भी बचना है. लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने की अपील की गई है'.
प्रशासन की अपील
- अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें.
- भीड़-भाड़ वाले जगहों में जाने से बचें
- यदि जरुरी हो तभी यात्रा करें.
- समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें.
- सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें.
- अपनी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें.
- सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों के करीब न जाएं.
- गंदे हाथ से आँख, नाक या मुंह न छुएं.
- यदि बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो, तो जल्द डॉक्टर से सलाह लें.
जागरूकता अभियान में अपर कलेक्टर संजय दीवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर और निरीक्षक राजेश मिश्रा मौजूद थे.