बेमेतरा: जिला में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों और बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. उनसे समन शुल्क वसूल किया जा रहा है. अब तक बेमेतरा जिले में करीब 2900 लोगों से 11 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.
बेमेतरा जिले में लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा जा रहा है. बेमेतरा जिला के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों के अलावा जिले की सीमाओं पर पुलिस पहरा दे रही है. अबतक लॉकडाउन में बेवजह घूमने वाले 1500 लोगों पर कार्रवाई की गई है. 4 लाख रुपये का समन शुल्क वसूला गया है. वहीं बिना मास्क लगाए घूम रहे 1400 लोगों से 7 लाख रुपये का समन शुल्क वसूल किया जा चुका है.
बघेल सरकार ने पत्रकारों और वकीलों को किया फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची में शामिल
चौक चौराहों पर पुलिस तैनात
इसके अलावा बेमेतरा पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने लोगों को जागरूक भी कर रही है. नगर के मुख्य घड़ी चौक पर पोस्टर के माध्यम से पुलिस जागरूक कर रही है. लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. जिसके बाद भी लोग नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं.