बेमेतरा : कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी गांव का रहने वाले ईश्वर वर्मा ने नाबालिग लड़की को पहले तो प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद आरोपी युवक लड़की को घर से भगाकर ले गया, जिसकी शिकायत लड़की के परिजन ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में लड़की के साथ रह रहा है, जिस पर पुलिस की टीम पुणे गयी, लेकिन वहां से आरोपी वापस घर आ चुका था, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बेमेतरा में सिग्नल चौक के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ASI के एस नेताम ने बताया कि 23 अगस्त को आरोपी युवक नाबालिग को भगाकर ले गया था, जिसकी तालाश की जा रही थी और अब आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.