बेमेतरा: नवागढ़ में एक मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने चोरी करने वाले सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी किए गए मोबाइल को भी बरामद किया गया है.
पढ़ें- राजनांदगांव: मां के साथ अवैध संबंध के शक में बेटे ने की शख्स को जान से मारने की कोशिश
पूरा मामला नवागढ़ के व्यवसायी अनिल कुमार तंबोली की दुकान का है, जहां चोरों ने करीब 28 हजार के दो मोबाइल की चोरी की. इसके बाद दुकान संचालक ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
लगातार हो रही चोरी की घटनाएं
कार्रवाई के दौरान नवागढ़ थाना प्रभारी अंबर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, साइबर सेल प्रभारी मोहित चेलक, लोकेश सिंह मौजूद रहें. जिले में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. खासकर चोर सुनसान घर और दुकान को निशाना बना रहे हैं. हाल ही में दाढ़ी के एक कपड़ा दुकान में चोरों ने नगदी रकम चुराई थी, वहीं संबलपुर के एक मोबाइल दुकान से दर्जनों मोबाइल की चोरी हुई थी. क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. अब देखना होगा कि पुलिस चोरों पर अकुंश कब लगा पाती है और इस तरह की घटनाएं कब रुकती है.