बेमेतरा: पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में प्राइवेट छात्र-छात्राओं से जनभागीदारी शुल्क लेने का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया है. महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर इस पर रोक लगाने की मांग की गई है. ज्ञापन पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
जगदलपुर: पीजी कॉलेज में बन रहे ऑडिटोरियम का छात्रों ने किया विरोध
जनभागीदारी शुल्क का एबीवीपी ने किया विरोध
पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में जनभागीदारी शुल्क लेने का ABVP ने विरोध किया. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में वर्तमान समय में स्नातक के नियमित और प्राइवेट विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरा जा रहा है.
430 रुपये लिया जा रहा है शुल्क
परीक्षा फॉर्म की सत्यापित हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करने को निःशुल्क किया गया है. हार्ड कॉपी जमा करते समय प्राइवेट विद्यार्थियों से 430 रुपये जनभागीदारी शुल्क लिया जा रहा है. जिसे देने के लिए छात्र-छात्राएं बेबस हैं.
अधिसूचना में केवल 35 रुपये लेख का उल्लेख
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विश्वविद्यालय को इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार प्राइवेट विद्यार्थियों से केवल अग्रेषण शुल्क ही लेना है. अन्य किसी भी प्रकार का शुल्क महाविद्यालय को विद्यार्थियों से नहीं लेना चाहिए. महाविद्यालय इस पर तत्काल रोक लगाए या फीस वापस करे. एबीवीपी के विभाग संयोजक मनोज वैष्णव, जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा, नगर सह मंत्री रौनक चावला, मुस्कान कोठारी, महाविद्यालय सहप्रमुख पुण्यनाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजकुमार वासु सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.