ETV Bharat / state

बेमेतरा: आजादी के 73 साल बाद भी नहीं बना नाला, किसान ने निजी खर्च से कराया निर्माण - Bemetara latest News

बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत धनगांव के आश्रित ग्राम झिलगाकांपा प्रशासन के लापरवाही के चलते आजादी के बाद तक पुल और रास्ता का निर्माण नहीं हो पाया. जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के बाद एक किसान ने इसे बनवाने का बेड़ा उठाया और नाला का निजी खर्च से नाला का निर्माण कराया.

Kisan Jayakaran Jat
किसान जयकरण जाट
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 11:37 PM IST

बेमेतरा: जिला मुख्यालय से महज 17 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत धनगांव के आश्रित ग्राम झिलगाकांपा में आजादी के 73 वर्ष बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. हालात ये है कि धनगांव को झिलगाकांपा से जोड़ने वाले झाझा नाला में जब जिम्मेदार पुल या रास्ता नहीं बनवा पाए, तब एक किसान ने निजी खर्च से रपटा बनवाया है जिससे लोगों का आवागमन शुरू हो पाया है.

किसान ने निजी खर्च से बनवाया नाला

बच्चों को स्कूल जाने में होती थी परेशनी

Bemetara farmer built a drain at personal cost
किसान जयकरण जाट

ग्राम धनगांव और झिलगाकांपा के बीच में ढाई लाख रुपये की लागत से रपटा (पुल) और सड़क पर मुरम डलवाने वाले किसान जयकरण जाट है, जो मूलतः हरियाणा के निवासी है और छतीसगढ़ में गन्ना की खेती कर रहे हैं. किसान जयकरण जाट ने बताया कि '6 सालों से ग्राम झिलगाकांपा में किसानी कर रहा हूं. जहां कच्ची सड़क है और बरसात में चलना दूभर है. छोटे बच्चों की स्कूली बस बरसात में नहीं आ पाती. नाले में बाढ़ से आवागमन बंद हो जाता है'.

पढ़ें: बेमेतरा: जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर,32 नए पॉजिटिव मरीज

जनप्रतिनिधियों से कई किया गया था आग्रह

Construction done at personal cost
निजी खर्च से कराया निर्माण

किसान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को कई बार बोलने के बाद भी जब किसी ने सुध नहीं ली तो, उन्होंने खुद ही निजी खर्च से नाले रपटा बनवाने की ठानी और 2 लाख 50 हजार खर्च कर रपटा बनवाया है. जिसका लाभ आज उनके साथ दोनों गांवों के लोगों को मिल रहा है. यहां आवागमन शुरू हो गया है.

मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहा गांव

Traffic starts after the construction of sewer
नाला निर्माण के बाद आवागमन शुरू

ग्राम धनगांव के आश्रित ग्राम झिलगाकांपा में 12 परिवार रहते हैं, जिनमें कुल 49 सदस्य हैं. हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर के 3, हाईस्कूल के 2, मिडिल स्कूल के 3 प्राथमिक स्कूल के आठ और पूर्व प्राथमिक स्तर के चार बच्चे हैं. बारिश के मौसम में छात्र अक्सर स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को कड़ी मशक्कत कर नदी-नाला पार कराते है. गांव तक पहुंचने अब तक सड़क नहीं बनाई गई है और न ही पंचायत के जिम्मेदारों ने प्रस्ताव किया है. गांव की जनसंख्या कम होने की बात कहकर जिम्मेदार पल्ला झाड़ देते हैं. ग्राम धनगांव निवासी कौशल साहू ने बताया कि किसान जयकरण जाट ने झाझा नाले पर रपटा का निर्माण कराया है, जिससे आवागमन सुलभ हो पाया है.

बेमेतरा: जिला मुख्यालय से महज 17 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत धनगांव के आश्रित ग्राम झिलगाकांपा में आजादी के 73 वर्ष बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. हालात ये है कि धनगांव को झिलगाकांपा से जोड़ने वाले झाझा नाला में जब जिम्मेदार पुल या रास्ता नहीं बनवा पाए, तब एक किसान ने निजी खर्च से रपटा बनवाया है जिससे लोगों का आवागमन शुरू हो पाया है.

किसान ने निजी खर्च से बनवाया नाला

बच्चों को स्कूल जाने में होती थी परेशनी

Bemetara farmer built a drain at personal cost
किसान जयकरण जाट

ग्राम धनगांव और झिलगाकांपा के बीच में ढाई लाख रुपये की लागत से रपटा (पुल) और सड़क पर मुरम डलवाने वाले किसान जयकरण जाट है, जो मूलतः हरियाणा के निवासी है और छतीसगढ़ में गन्ना की खेती कर रहे हैं. किसान जयकरण जाट ने बताया कि '6 सालों से ग्राम झिलगाकांपा में किसानी कर रहा हूं. जहां कच्ची सड़क है और बरसात में चलना दूभर है. छोटे बच्चों की स्कूली बस बरसात में नहीं आ पाती. नाले में बाढ़ से आवागमन बंद हो जाता है'.

पढ़ें: बेमेतरा: जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर,32 नए पॉजिटिव मरीज

जनप्रतिनिधियों से कई किया गया था आग्रह

Construction done at personal cost
निजी खर्च से कराया निर्माण

किसान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को कई बार बोलने के बाद भी जब किसी ने सुध नहीं ली तो, उन्होंने खुद ही निजी खर्च से नाले रपटा बनवाने की ठानी और 2 लाख 50 हजार खर्च कर रपटा बनवाया है. जिसका लाभ आज उनके साथ दोनों गांवों के लोगों को मिल रहा है. यहां आवागमन शुरू हो गया है.

मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहा गांव

Traffic starts after the construction of sewer
नाला निर्माण के बाद आवागमन शुरू

ग्राम धनगांव के आश्रित ग्राम झिलगाकांपा में 12 परिवार रहते हैं, जिनमें कुल 49 सदस्य हैं. हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर के 3, हाईस्कूल के 2, मिडिल स्कूल के 3 प्राथमिक स्कूल के आठ और पूर्व प्राथमिक स्तर के चार बच्चे हैं. बारिश के मौसम में छात्र अक्सर स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को कड़ी मशक्कत कर नदी-नाला पार कराते है. गांव तक पहुंचने अब तक सड़क नहीं बनाई गई है और न ही पंचायत के जिम्मेदारों ने प्रस्ताव किया है. गांव की जनसंख्या कम होने की बात कहकर जिम्मेदार पल्ला झाड़ देते हैं. ग्राम धनगांव निवासी कौशल साहू ने बताया कि किसान जयकरण जाट ने झाझा नाले पर रपटा का निर्माण कराया है, जिससे आवागमन सुलभ हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.