बेमेतरा: स्कूली बच्चों के सूखा राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने पर जिले के 4 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी CS ध्रुव ने की है.
निलंबित शिक्षकों में नवागढ़ ब्लॉक के बाघुल के प्रभारी प्रधानपाठक वरुण कुमार धनकर, शासकीय प्राथमिक शाला नेवसा के प्रभारी प्रधानपाठक प्रमोद कुमार साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवसा के प्रधान पाठक रामअवतार साहू और शासकीय प्राथमिक शाला बाघुल के प्रधानपाठक निरंजन राम साहू को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में चारों को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. यह फैसला मुख्यालय कार्यालय ब्लॉक खंड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ ने लिया है.
बता दें कि शिकायत मिलने पर नवागढ़ एसडीएम डीआर डाहिरे ने जांच और प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में कार्रवाई की है.