ETV Bharat / state

बेमेतरा: थानखम्हरिया में बिजली अधिकारी से मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - Power officer beaten up

बेमेतरा के थानखम्हरिया में पदस्थ बिजली अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

3 accused arrested for assaulting electricity officer in bemetara
थानखम्हरिया
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 1:22 PM IST

बेमेतरा: थानखम्हरिया में पदस्थ बिजली अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक संलिप्त आरोपी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से गिरफ्तार नहीं किया गया है.

मंगलवार को हुई थी घटना
मामले में बिजली विभाग के अधिकारी के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट बिजली अधिकारी ने थानखम्हरिया थाने में की थी और घटना में बिजली विभाग संघ ने एसपी को भी अवगत कराया था, जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके बाद षडयंत्र पूर्वक हमले करने पर आरोपियों के खिलाफ धाराएं भी जोड़ी गई थी और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपियों से घटना में से फावड़ा, कमचील बरामद किया गया है. आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है, जहां से जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें- सूरजपुर: IPL में सट्टा हारने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

1 आरोपी मिला कोविड पॉजिटिव

पकड़े गए आरोपियों में दानीराम राम निर्मलकर शामिल हैं. तीनों थानखम्हरिया के रहवासी बताया जा रहे हैं. तीनों ने अपराध करना स्वीकार भी कर लिया है. आरोपियों ने अपने बयान में कहा कि लगातार बिजली समस्या से जूझ रहे थे और संबंधित अधिकारी से परेशान चल रहे थे, जिसके कारण यह हमला किया है. मामले में पकड़े गए आरोपियों में एक बिजली कार्यालय स्टाफ है, वह एक अन्य आरोपी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी आने वाली कोविड जांच के बाद ही होगी.

बिजली विभाग ने एसपी से की शिकायत
थानखम्हरिया में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता विमल कुमार साहू पर हुए हमले के मामले में अभियंता संघ ने एसपी से मुलाकात कर शिकायत की थी और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद शनिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

बेमेतरा: थानखम्हरिया में पदस्थ बिजली अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक संलिप्त आरोपी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से गिरफ्तार नहीं किया गया है.

मंगलवार को हुई थी घटना
मामले में बिजली विभाग के अधिकारी के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट बिजली अधिकारी ने थानखम्हरिया थाने में की थी और घटना में बिजली विभाग संघ ने एसपी को भी अवगत कराया था, जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके बाद षडयंत्र पूर्वक हमले करने पर आरोपियों के खिलाफ धाराएं भी जोड़ी गई थी और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपियों से घटना में से फावड़ा, कमचील बरामद किया गया है. आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है, जहां से जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें- सूरजपुर: IPL में सट्टा हारने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

1 आरोपी मिला कोविड पॉजिटिव

पकड़े गए आरोपियों में दानीराम राम निर्मलकर शामिल हैं. तीनों थानखम्हरिया के रहवासी बताया जा रहे हैं. तीनों ने अपराध करना स्वीकार भी कर लिया है. आरोपियों ने अपने बयान में कहा कि लगातार बिजली समस्या से जूझ रहे थे और संबंधित अधिकारी से परेशान चल रहे थे, जिसके कारण यह हमला किया है. मामले में पकड़े गए आरोपियों में एक बिजली कार्यालय स्टाफ है, वह एक अन्य आरोपी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी आने वाली कोविड जांच के बाद ही होगी.

बिजली विभाग ने एसपी से की शिकायत
थानखम्हरिया में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता विमल कुमार साहू पर हुए हमले के मामले में अभियंता संघ ने एसपी से मुलाकात कर शिकायत की थी और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद शनिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.