बेमेतराः छत्तीसगढ़ में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. इसके बाद भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को प्रशासनिक अमले ने बेमेतरा में बिना मास्क पैदल घूम रहे 50 लोगों से 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला.
प्रशासनिक अमले ने बुधवार को जिला मुख्यालय के अलावा थानखम्हरिया में चालानी कार्रवाई की. इस दौरान बिना मास्क के घूमते कुल 50 लोगों से 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया. लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. अधिकारियों ने जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की समझाइश दी गई.
कंटेनमेंट जोन में जिले के सभी नगरीय निकाय
जिले के सभी नगरीय निकायों सहित कुछ चिन्हांकित गांवों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. इन क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से लेकर के दोपहर 2 बजे तक व्यापार करने की छूट प्रशासन ने दी है. इसके बाद भी कुछ व्यापारी लापरवाही बरत रहे हैं और दुकानों में भीड़ लगा रहे हैं.
अहिवारा नगर पालिका में बिना मास्क के घूमने वालों का कटा चालान
बुधवार को मिले 301 कोरोना पॉजिटिव
बेमेतरा जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में बुधवार को 301 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है, जिससे पॉजिटिव एक्टिव केस बढ़कर 2103 हो गया है.
जिले में अब तक मिले 7753 कोरोना मरीज
जिले में अब तक 7753 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें से 5562 कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में अब तक 88 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है.