बेमेतरा : नाबालिग से दैहिक शोषण करने और नाबालिक के पिता की हत्या करने के आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है. जिला सत्र न्यायालय ने आरोपी को 20 साल का कारावास और 2 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है.
19 फरवरी 2018 को साजा ब्लॉक के ग्राम भेंडरवानी में आरोपी भुवन वर्मा ने गांव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी दी. नाबालिग के पिता के विरोध जताने पर आरोपी ने उनकी हत्या कर दी. इस मामले की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने साजा थाने में दर्ज कराई थी.जिला सत्र न्यायालय बेमेतरा में मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश संजय अग्रवाल ने आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है.