ETV Bharat / state

लॉकडाउन : हैदराबाद में फंसे बेमेतरा और बलौदाबाजार के 20 मजदूर, लगाई मदद की गुहार - बेमेतरा

लॉकडाउन की वजह से हैदराबाद में बेमेतरा और बलौदाबाजार के 20 मजदूर फंसे हुए है. जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा ने बेमेतरा और बलौदाबाजार कलेक्टर से इन परिवारों के लिए मदद की गुहार लगाई है.

20-workers-of-bemetara-and-balodabazar-trapped-in-hyderabad
हैदराबाद में फंसे है 20 लोग
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:35 PM IST

बेमेतरा : लॉकडाउन की वजह से बेमेतरा और बलौदाबाजार जिले के मजदूरों का परिवार हैदराबाद के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ढाबा चौक में फंसा हुआ है. लॉकडाउन के मद्देनजर उनका काम भी बंद है और इन परिवारों के पास राशन भी खत्म हो चुका है. जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा ने बेमेतरा और बलौदाबाजार कलेक्टर से इन परिवारों के लिए मदद की गुहार लगाई है.

20-workers-of-bemetara-and-balodabazar-trapped-in-hyderabad
मदद की गुहार
20-workers-of-bemetara-and-balodabazar-trapped-in-hyderabad
मदद की गुहार

फंसे हुए मजदूरों में 7 लोग बेमेतरा जिले के हैं. वहीं 13 लोग बलौदाबाजार जिले के बताए जा रहे है. जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम अछोली के अजय बंजारे, कैलाश बांधे, जनक नंदनी बंजारे, ज्योति बंजारे, बीरेंद्र बंजारे, सीमा बांधे और प्रेम बांधे है.

बलौदाबाजार जिले से 13 लोग

बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम दरचुरा और खैरघट के हरि कुर्रे, देवचरण कुर्रे, बुधारी कुर्रे, सुशीला कुर्रे, हेमलता ध्रुव, हिमांशु ध्रुव, भागवत बांधे, सोनू धृतलहरे, सन्नी सोनवानी, तारिणी धृतलहरे, रामकली सोनवानी, लक्ष्मी और प्रमोद भास्कर फंसे हुए है.

बेमेतरा : लॉकडाउन की वजह से बेमेतरा और बलौदाबाजार जिले के मजदूरों का परिवार हैदराबाद के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ढाबा चौक में फंसा हुआ है. लॉकडाउन के मद्देनजर उनका काम भी बंद है और इन परिवारों के पास राशन भी खत्म हो चुका है. जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा ने बेमेतरा और बलौदाबाजार कलेक्टर से इन परिवारों के लिए मदद की गुहार लगाई है.

20-workers-of-bemetara-and-balodabazar-trapped-in-hyderabad
मदद की गुहार
20-workers-of-bemetara-and-balodabazar-trapped-in-hyderabad
मदद की गुहार

फंसे हुए मजदूरों में 7 लोग बेमेतरा जिले के हैं. वहीं 13 लोग बलौदाबाजार जिले के बताए जा रहे है. जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम अछोली के अजय बंजारे, कैलाश बांधे, जनक नंदनी बंजारे, ज्योति बंजारे, बीरेंद्र बंजारे, सीमा बांधे और प्रेम बांधे है.

बलौदाबाजार जिले से 13 लोग

बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम दरचुरा और खैरघट के हरि कुर्रे, देवचरण कुर्रे, बुधारी कुर्रे, सुशीला कुर्रे, हेमलता ध्रुव, हिमांशु ध्रुव, भागवत बांधे, सोनू धृतलहरे, सन्नी सोनवानी, तारिणी धृतलहरे, रामकली सोनवानी, लक्ष्मी और प्रमोद भास्कर फंसे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.