बेमेतरा : सिमगा रोड के पास ट्रक कंडक्टर की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस मध्यप्रदेश के भोपाल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है.
दरअसल, इन दोनों आरोपियों ने सिमगा रोड के पास ट्रक कंडक्टर संजय चौरसिया की हत्या कर उसके हाथ-पैर बांधकर रतनपुर में फेंक दिया. आरोपियों ने लूटे हुए ट्रक को बिहार में बेच दिया था.
दोनों आरोपियों ने अन्य राज्यों में भी ट्रक को रोककर उसके ड्राइवर और कंडक्टर की हत्या कर ट्रक लूटने और उसे बेचने के मामले दर्ज हैं. आरोपियों ने 2018 में भोपाल से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी 30 लोगों को हत्या कर चुके हैं.
अपराध को ऐसे देते थे अंजाम
दोनों शातिर अपराधी राह में जा रहे ट्रक में लिफ्ट मांग कर बैठ जाते थे, जिसके बाद नशीला पदार्थ सुंघाकर कंडक्टर-ड्राइवर और ट्रक में बैठे दूसरे लोगों को बेहोश कर देते थे, जिसके बाद उनकी हत्या कर लाश को फेंक देते थे और ट्रक लेकर फरार हो जाते थे. बाद में ट्रक को दूसरे राज्यों में बेच दिया करते थे. आरोपियों ने अब तक 30 हत्या करना कबूल किया है.