बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़ते जा रही है. गुरुवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इनमें 8 पुरुष और 9 महिला शामिल हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को मिले मरीजों में 8 मरीज साजा के है जो एक ही परिवार के सदस्य हैं.
पढ़ें- बेमेतरा में 21 नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पहचान
बेमेतरा में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.इनमें साजा नगर के वार्ड-10 के एक ही परिवार के 7 सदस्य हैं, जिनमें 2 उम्रदराज व्यक्ति भी हैं. बेमेतरा नगर में एक ही परिवार के 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बेरला ब्लाक में 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
जिले में 66 एक्टिव मरीज
स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में 21 पॉजिटिव मरीजों का पहचान होने के दूसरे दिन गुरुवार को भी 17 संक्रमित मरीजों का पहचान हुई है. विगत 2 दिनों में 38 नए मरीजों मिले हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 247 हो गई है.
साजा में अस्पताल का सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव
साजा की शासकीय अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मी का रेंडम सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज के सभी परिजनों को प्राइमरी कॉन्टेक्ट मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 8 की सैंपल मिली है, जिनमें 7 का सैंपल पॉजिटिव आया है. एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक लिए 12,176 सैंपल
सीएमएचओ सतीश शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 12,176 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 11,971 रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हुई है. प्राप्त रिपोर्ट में 273 पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिनमें से 206 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.