बेमेतरा: नगर के निजी स्कूल में आयोजित 24 वें सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स स्पर्धा का समापन मंगलवार को हुआ. स्पर्धा में कुल 15 नए नेशनल रिकॉर्ड बने. स्पर्धा में पूरे भारत वर्ष के 650 निजी स्कूलों के 3200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. स्पर्धा में ओवरऑल दिल्ली की टीम ने बाजी मारी है.
पूरे छतीसगढ़ में नगर के निजी स्कूल को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है. स्पर्धा में गोला फेंक और 3000 मीटर दौड़ में नए रिकॉर्ड बने. साल 2010 में गोला फेंक का रिकॉर्ड 16.78 मीटर था, जिसे जम्मू कश्मीर डीएवी स्कूल के खिलाड़ी अर्जुन ने तोड़ा.
दौड़ में इन छात्रों ने मारी बाजी
बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली के 5 खिलाड़ी रिले दौड़ में पहले स्थान पर रहे. बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ अंडर 19 में दिल्ली के कमल मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल के खिलाड़ी शिवम वैष्णव, अंडर 17 में दिल्ली के छोटूराम पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी तुषार राणा ने बाजी मारी. वहीं 800 मीटर दौड़ में दिल्ली के सेंट जेवियर स्कूल के खिलाड़ी शरन अब्राहम, अंडर 14 बालक वर्ग में 800 मीटर की दौड़ में बिहार के देल्ही पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी स्वामी सरन विजेता बने.
15 नए रिकार्ड बने
नगर के वरिष्ठ नागरिक अविनाश तिवारी ने नेशनल स्पर्धा के बेमेतरा में आयोजन को लेकर गौरव की बात कही, साथ ही नगर को खेल के लिए आदर्श बताया. स्कूल के संरक्षक कमलजीत अरोरा ने शहर की मेजबानी में 15 नए रिकार्ड बनने पर खुशी जताई.