जगदलपुर: इंसेफलाइटिस (जापानी बुखार) ने जिले में पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक इस बुखार से 2 बच्चों की मौत हो गई है.
जापानी बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत, जहां निजी अस्पताल में हुई तो दूसरे बच्चे ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हैरत की बात तो यह है कि, मेडिकल कॉलेज में जापानी इंसेफलाइटिस से बच्चे की मौत की खबर न तो यहां के डीन को और न ही CMHO को है.
पढ़े:रायपुर: JNU की फीस में हुई बढ़ोतरी के विरोध में KTU में प्रदर्शन
जिस बच्चे की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई है, वह दंतेवाड़ा के कटेकल्याण का रहने वाला था. बता दें कि दक्षिण बस्तर में इससे पहले भी जापानी बुखार से कई बच्चों की मौत हो चुकी है.