जगदलपुर: बस्तर में अचानक मौसम ने अपना करवट बदला है. सुबह से चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर में आंधी तूफान और गरज चमक के साथ ही मूसलाधार बारिश हुई है. जिले के कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं. बारिश की वजह से बस्तर के तापमान में गिरावट आई है. बस्तरवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली है.
बस्तर में बारिश: तेज आंधी तूफान और बारिश से जगदलपुर शहर में आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. शहर की सड़कों में पानी भर गया है. तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश की वजह से कई दुकानों के होर्डिंग टूट गए. शहर के सब्जी मार्केट में व्यापारियों का सामान बिखर गया. मौसम विभाग ने बस्तर के अलग अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.
तूफान की वजह से शहर अस्त व्यस्त: तेज मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान के कारण शहर में कई घंटों से बिजली भी गुल है. शहर के कई जगहों में पेड़ की डालियां टूटकर बिजली की तार पर लटक रही है. वहीं कई जगहों पर पेड़ के गिरने से सड़क जाम हो गया है. बस्तर में आने वाले कुछ और दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है. जिसके कारण बस्तर के छोटे बड़े किसान परेशान हैं. किसानों को फसल के बर्बाद होने का डर भी सता रहा है.
"आंधी तूफान और बारिश के कारण जगदलपुर शहर में बिजली सप्लाई की मेन लाइन के 4-5 खंभे टूट गए हैं. इसके साथ ही कई छोटे पेड़ लाइन में गिर गए हैं. बारिश रुकने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी शहर में घूमकर समस्याओं को ठीक कर रहे हैं. यही कारण है कि शहर में बिजली पूरी तरह से प्रभावित है.देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल होने की बात कही जा रही है." -प्रदीप अग्रवाणी, बिजली विभाग के अधिकारी
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बस्तर में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम से गर्म हवाएं तेजी से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही हैं. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में तेज आंधी तूफान और गरज चमक के साथ बारिश हो रही है.