ETV Bharat / state

Naxalite in Bastar Bijapur: नक्सलियों ने लगाया पुलिस पर षड्यंत्र का आरोप, प्रेस रिलीज में कहा-कोई गैंगवार नहीं - क्रांतिकारी राजनीतिक पार्टी

नक्सली प्रभावित बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस को षड्यंत्रकारी बताया है. नक्सलियों ने जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि पुलिस अफवाहों से नक्सलियों की छवि खराब कर रही है. क्रांतिकारी गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सली ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि क्रांतिकारी राजनीतिक पार्टी है. बेवजह निर्दोष ग्रामीणों की हत्या नहीं किया जाता. पुलिस छवि खराब कर रही है. हालांकि उन्होंने नक्सली संगठन के युवक और युवती की हत्या की बात भी कबूल की है.

Naxalites accuse police of conspiracy
नक्सलियों ने लगाया पुलिस पर षड्यंत्र का आरोप
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बीजापुरः नक्सली प्रभावित बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस को षड्यंत्रकारी बताया है. नक्सलियों ने जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि पुलिस अफवाहों से नक्सलियों की छवि खराब कर रही है. दो दिन पहले एक युवती और दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने नक्सलियों में गैंगवार बताया था.

जबकि नक्लियों की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मारे गए लोगों को लेकर पुलिस ने षड्यंत्र बनाया और मीडिया के माध्यम से संगठन के छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि जारी इस प्रेस रिलीज में दो दिन पहले युवती और युवक की हत्या के मामले को स्वीकार किया. कहा कि उनकी जनअदालत लगाकर हत्या की गई. क्रांतिकारी गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सली ने जारी इस विज्ञप्ति में कहा है कि क्रांतिकारी राजनीतिक पार्टी है. बेवजह निर्दोष ग्रामीणों की हत्या नहीं किया जाता.

पुलिस पर छवि खराब करने का आरोप

पुलिस छवि खराब कर रही है. केंद्र सरकार क्रांतिकारी नक्सली पार्टी को उन्मूलन के नाम से आदिवासियों पर बर्बरता, दमन कर रही है. इसी मंशा से सुकली नेटवर्क गोपनीय सैनिक कोवर्त बनाया जा रहा है. ग्राम पूसनार का मिलिशिया कमांडर पनेम कमलू 2018 से पुलिस का एजेंट बनकर पार्टी को धोखा दे रहा था.

वह एरिया कमांडर था. उसने लोगों पर हमला किया. पुलिस ने उसे 10 हजार रुपए दिए थे. पुसनार, हिरिल, मेटतापाद, बुराजी गांव में हमले का उल्लेख करते हुए नक्सली ने आरोप लगाया है कि 29 दिसम्बर 2021 को पुनेम कमलू ने अपने ही परिवार की बहन के साथ नाजायज संबंध बनाया. वह शारीरिक संबंध बनाने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण जैसी गद्दारी करना चाह रहा था. वह भाग रहा था. उसे धर्मेंद्र जनता ने पकड़कर जन अदालत में सजा दे कर मारा. तीन ग्रामीण की हत्या की कहानी पूरी तरह से मनगढ़ंत और कोरा झूठ है.

Naxalites accuse police of conspiracy
नक्सलियों ने लगाया पुलिस पर षड्यंत्र का आरोप

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, मारे गए 6 नक्सली

आईजी ने कहा था कि शुरू हो गया है गैंगवार

बस्तर के बीजापुर गंगालुर क्षेत्र में तीन कथित नक्सलियों की हत्या के मामले में बस्तर आईजी सुंदरराज पी.ने कहा था कि नक्सलियों के बीच गैंगवार शुरू हो गई है. कमलू पूनेम व मंगी पूनेम नक्सली गतिविधियों से तौबा करते हुए मुख्य धारा से जुड़ना चाहते थे. उन्हें नक्सलियों ने अमानवीय व क्रूर चेहरा दिखाया. कमलू व मंगी की क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई.

आईजी सुंदरराज ने कहा था कि पश्चिम बस्तर डिवीजन में नक्सलियों नें एक-दूसरे को निपटाने का खेल शुरू हो गया है. स्थानीय संगठन के सदस्य मोड़ियम बीज्जा को भी अंदरुनी कलह के कारण ही मौत के घाट उतारा गया था. आईजी सुंदरराज ने कहा कि अपने संगठन बतौर सचिव पापाराव से नहीं संभल रहा है जिसके कारण गैंगवार की स्थिति निर्मित हो गई है. उनके इस बयान के बाद नक्सलियों ने यह प्रेस रिलीज जारी किया.

बीजापुरः नक्सली प्रभावित बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस को षड्यंत्रकारी बताया है. नक्सलियों ने जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि पुलिस अफवाहों से नक्सलियों की छवि खराब कर रही है. दो दिन पहले एक युवती और दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने नक्सलियों में गैंगवार बताया था.

जबकि नक्लियों की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मारे गए लोगों को लेकर पुलिस ने षड्यंत्र बनाया और मीडिया के माध्यम से संगठन के छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि जारी इस प्रेस रिलीज में दो दिन पहले युवती और युवक की हत्या के मामले को स्वीकार किया. कहा कि उनकी जनअदालत लगाकर हत्या की गई. क्रांतिकारी गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सली ने जारी इस विज्ञप्ति में कहा है कि क्रांतिकारी राजनीतिक पार्टी है. बेवजह निर्दोष ग्रामीणों की हत्या नहीं किया जाता.

पुलिस पर छवि खराब करने का आरोप

पुलिस छवि खराब कर रही है. केंद्र सरकार क्रांतिकारी नक्सली पार्टी को उन्मूलन के नाम से आदिवासियों पर बर्बरता, दमन कर रही है. इसी मंशा से सुकली नेटवर्क गोपनीय सैनिक कोवर्त बनाया जा रहा है. ग्राम पूसनार का मिलिशिया कमांडर पनेम कमलू 2018 से पुलिस का एजेंट बनकर पार्टी को धोखा दे रहा था.

वह एरिया कमांडर था. उसने लोगों पर हमला किया. पुलिस ने उसे 10 हजार रुपए दिए थे. पुसनार, हिरिल, मेटतापाद, बुराजी गांव में हमले का उल्लेख करते हुए नक्सली ने आरोप लगाया है कि 29 दिसम्बर 2021 को पुनेम कमलू ने अपने ही परिवार की बहन के साथ नाजायज संबंध बनाया. वह शारीरिक संबंध बनाने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण जैसी गद्दारी करना चाह रहा था. वह भाग रहा था. उसे धर्मेंद्र जनता ने पकड़कर जन अदालत में सजा दे कर मारा. तीन ग्रामीण की हत्या की कहानी पूरी तरह से मनगढ़ंत और कोरा झूठ है.

Naxalites accuse police of conspiracy
नक्सलियों ने लगाया पुलिस पर षड्यंत्र का आरोप

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, मारे गए 6 नक्सली

आईजी ने कहा था कि शुरू हो गया है गैंगवार

बस्तर के बीजापुर गंगालुर क्षेत्र में तीन कथित नक्सलियों की हत्या के मामले में बस्तर आईजी सुंदरराज पी.ने कहा था कि नक्सलियों के बीच गैंगवार शुरू हो गई है. कमलू पूनेम व मंगी पूनेम नक्सली गतिविधियों से तौबा करते हुए मुख्य धारा से जुड़ना चाहते थे. उन्हें नक्सलियों ने अमानवीय व क्रूर चेहरा दिखाया. कमलू व मंगी की क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई.

आईजी सुंदरराज ने कहा था कि पश्चिम बस्तर डिवीजन में नक्सलियों नें एक-दूसरे को निपटाने का खेल शुरू हो गया है. स्थानीय संगठन के सदस्य मोड़ियम बीज्जा को भी अंदरुनी कलह के कारण ही मौत के घाट उतारा गया था. आईजी सुंदरराज ने कहा कि अपने संगठन बतौर सचिव पापाराव से नहीं संभल रहा है जिसके कारण गैंगवार की स्थिति निर्मित हो गई है. उनके इस बयान के बाद नक्सलियों ने यह प्रेस रिलीज जारी किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.