जगदलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. वहीं लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को अपने राज्यों में वापस लाने के लिए खर्च का भार कम हो इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटियों ने राशि डोनेट की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान के बाद जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य के मजदूरों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को राशि दान की है.
विधायक ने शुक्रवार को यह राशि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के दिए गए खाता नंबर में डोनेट की है. विधायक ने कहा कि हाईकमान के निर्देश से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी ओर से 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की सहयोग राशि दान की है. वहीं विधायक रेखचंद जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों से सहयोग राशि दान करने की अपील की है.
खुशखबरी: किसानों के खाते में मई में जमा होगी धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि
'सीएम कर रहे हैं अच्छा काम'
विधायक जैन ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं. जिसकी प्रशंसा आम जनता कर रही है. साथ ही सीएम ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को सकुशल अपने राज्य लाने का प्रयास कर रही हैं. सीएम के इन कामों से प्रेरित होकर ये सहयोग राशि दान की है. वहीं उन्होंने कांग्रेस के अन्य नेताओं और आम लोगों से भी ऐसे संकट की घड़ी में मजदूरों को वापस अपने राज्य लाने के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने की अपील की है.