जगदलपुरः नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और सभापति को पदभार ग्रहण समारोह का बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां प्रदेश के तीन मंत्री कैबिनेट मंत्री सहित पीसीसी चीफ शामिल हुए. साथ ही बस्तर में मधुर गुड़ योजना का शुभारंभ किया गया है.
कार्यक्रम में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, अमरजीत सिंह भगत और कवासी लखमा, PCC चीफ मोहन मरकाम शामिल हुए. यह कार्रक्रम शहर के मिशन ग्राउंड में आयोजित किया गया. जहां महापौर और सभापति पदभार ग्रहण करेंगे.
मधुर गुड़ योजना का शुभारंभ
समारोह में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने प्रदेश सरकार की मधुर गुड़ योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्डधारी परिवार को चावल, चना के साथ अब दो किलो गुड़ भी दिया जाएगा.