ETV Bharat / state

जगदलपुर में दो गुटों में चाकूबाजी, 2 युवक घायल, पुलिस की पेट्रोलिंग पर उठे सवाल - दलपत सागर चौक

जगदलपुर शहर (Jagdalpur) में हुई चाकूबाजी (stabbing) की घटना ने पुलिस के अपराध मुक्त शहर के दावों पर सवाल उठा दिया है. यहां दो गुटों में हुई चाकूबाजी में 2 युवक घायल (2 youths injured) हो गए हैं. जिनका डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Dimrapal Medical College Hospital) में इलाज चल रहा है.

युवक घायल
युवक घायल
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के दलपत सागर चौक (Dalpat Sagar Chowk) में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में दो युवक गंभीर रूप से घायल (2 youths injured) हो गए. दोनों ही युवकों को डिमरापाल जिला अस्पताल (Dimrapal Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. शहर के बीच पर्यटन स्थल दलपत सागर के पास हुई इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो गुटों में आधे घंटे तक गैंगवार (Gangwar) चलता रहा और कोतवाली पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. जिस वजह से एक गुट के दो युवक चाकू लगने की वजह से बुरी तरह से घायल हो गए.

जगदलपुर में दो गुटों में चाकूबाजी

दरअसल एक गुट ने दूसरे गुट के दो युवकों पर किया हमला

घटना की जानकारी देते हुए जगदलपुर सीएसपी हेम सागर सिदार (CSP Hem Sagar Sidar) ने बताया कि एक गुट के तीन युवक दलपत सागर चौक (Dalpat Sagar Chowk) में स्थित गुमटी में चाय पी रहे थे. इसी दौरान दूसरे गुट के 4 युवक वहां पर पहुंचे और दोनों गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई. जिसके बाद शुभम सेठी नामक युवक ने अपने साथी बबलू नायडू को फोन कर बुलाया. उसके साथ लगभग 10 से 12 युवक पहुंचे और दूसरे गुट के युवकों के साथ मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद सुमित पांडे नामक युवक ने बबलू नायडू और अजय नायडू दोनों भाईयो के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवकों को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों युवकों का उपचार चल रहा है.

इधर शहर के बीचों बीच हुए इस वारदात के बाद कोतवाली पुलिस के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल कोतवाली पुलिस दावा करती है कि हर शाम दलपत सागर चौक इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग पर निकलती है. लेकिन वहीं दो गुटों के बीच यह खूनी संघर्ष आधे घंटे तक जारी रहा. लेकिन सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई और घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. सीएसपी का कहना है कि आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य आरोपियों की भी पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा पुलिस कर रही है.

जगदलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के दलपत सागर चौक (Dalpat Sagar Chowk) में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में दो युवक गंभीर रूप से घायल (2 youths injured) हो गए. दोनों ही युवकों को डिमरापाल जिला अस्पताल (Dimrapal Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. शहर के बीच पर्यटन स्थल दलपत सागर के पास हुई इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो गुटों में आधे घंटे तक गैंगवार (Gangwar) चलता रहा और कोतवाली पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. जिस वजह से एक गुट के दो युवक चाकू लगने की वजह से बुरी तरह से घायल हो गए.

जगदलपुर में दो गुटों में चाकूबाजी

दरअसल एक गुट ने दूसरे गुट के दो युवकों पर किया हमला

घटना की जानकारी देते हुए जगदलपुर सीएसपी हेम सागर सिदार (CSP Hem Sagar Sidar) ने बताया कि एक गुट के तीन युवक दलपत सागर चौक (Dalpat Sagar Chowk) में स्थित गुमटी में चाय पी रहे थे. इसी दौरान दूसरे गुट के 4 युवक वहां पर पहुंचे और दोनों गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई. जिसके बाद शुभम सेठी नामक युवक ने अपने साथी बबलू नायडू को फोन कर बुलाया. उसके साथ लगभग 10 से 12 युवक पहुंचे और दूसरे गुट के युवकों के साथ मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद सुमित पांडे नामक युवक ने बबलू नायडू और अजय नायडू दोनों भाईयो के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवकों को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों युवकों का उपचार चल रहा है.

इधर शहर के बीचों बीच हुए इस वारदात के बाद कोतवाली पुलिस के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल कोतवाली पुलिस दावा करती है कि हर शाम दलपत सागर चौक इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग पर निकलती है. लेकिन वहीं दो गुटों के बीच यह खूनी संघर्ष आधे घंटे तक जारी रहा. लेकिन सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई और घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. सीएसपी का कहना है कि आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य आरोपियों की भी पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा पुलिस कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.