ETV Bharat / state

बस्तर की जेसीसीजे इकाई ने भरी हुंकार, सरकार के खिलाफ करेगी भूख हड़ताल

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बीते 23 अगस्त से शासकीय विभागों में ठेका पद्धति पर काम कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर भूख हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में बुधवार से बस्तर की जेसीसी(जे) इकाई के कई कार्यकर्ता भी भूख हड़ताल करने जा रहे हैं.

jccj press conference
जेसीसीजे की प्रेस कांफ्रेंस

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में शासकीय विभागों में ठेका पद्धति पर काम कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण और समायोजित की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अबतक इनकी गुहार नहीं सुनी है. बस्तर के सैकड़ों कर्मचारियों के समर्थन में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की बस्तर इकाई के कार्यकर्ता भी बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

दरअसल, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बीते 23 अगस्त से इन कर्मचारियों की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जिनके समर्थन में बुधवार से बस्तर इकाई भी इन कर्मचारियों के साथ से भूख हड़ताल पर बैठेगी.

बुधवार से शुरू होगा भूख हड़ताल

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने बताया कि बस्तर में भी ऐसे हजारों श्रमिक हैं जो विभागों में ठेका श्रमिक के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा प्रेरक संघ भी समायोजित की मांग को लेकर लंबे समय से शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहा है. वहीं अतिथि शिक्षकों की नियमितिकरण करने की बात लंबे समय से कही जा रही है, लेकिन इन कर्मचारियों की कांग्रेस की सरकार लगातार अनदेखी कर रही है, जिसके चलते इन कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नरेंद्र भवानी ने कहा कि इन कर्मचारियों की मांग को लेकर अब छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बस्तर इकाई भी सड़क पर उतरेगी और प्रभावित लोगों के साथ कल से भूख हड़ताल पर बैठेगी.

पढ़ें- रायपुर: जब तक बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल जाती, नहीं लूंगा विधायक पेंशन: अमित जोगी

मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल

इधर, बस्तर के प्रभावित ठेका कर्मचारियों ने भी बताया कि वे पिछले 15 सालों से शासकीय विभागों में ठेका श्रमिक के रूप में अपनी सेवा दे रहे रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी समय पर मानदेय नहीं मिलता और न ही मानदेय बढ़ाया जाता है. ऐसे में उन्होंने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन में भूख हड़ताल करने की बात कही है और जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती भूख हड़ताल पर डटे रहने की चेतावनी दी है.

सड़क पर बैठकर करेंगे आंदोलन

इधर, जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष जैन का कहना है कि अगर उन्हें जिला प्रशासन भूख हड़ताल करने की अनुमति नहीं देती है, तो वह सड़क पर बैठकर अपने आंदोलन को पूरा करेंगे और जबतक सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आ जाता तबतक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में शासकीय विभागों में ठेका पद्धति पर काम कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण और समायोजित की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अबतक इनकी गुहार नहीं सुनी है. बस्तर के सैकड़ों कर्मचारियों के समर्थन में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की बस्तर इकाई के कार्यकर्ता भी बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

दरअसल, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बीते 23 अगस्त से इन कर्मचारियों की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जिनके समर्थन में बुधवार से बस्तर इकाई भी इन कर्मचारियों के साथ से भूख हड़ताल पर बैठेगी.

बुधवार से शुरू होगा भूख हड़ताल

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने बताया कि बस्तर में भी ऐसे हजारों श्रमिक हैं जो विभागों में ठेका श्रमिक के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा प्रेरक संघ भी समायोजित की मांग को लेकर लंबे समय से शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहा है. वहीं अतिथि शिक्षकों की नियमितिकरण करने की बात लंबे समय से कही जा रही है, लेकिन इन कर्मचारियों की कांग्रेस की सरकार लगातार अनदेखी कर रही है, जिसके चलते इन कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नरेंद्र भवानी ने कहा कि इन कर्मचारियों की मांग को लेकर अब छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बस्तर इकाई भी सड़क पर उतरेगी और प्रभावित लोगों के साथ कल से भूख हड़ताल पर बैठेगी.

पढ़ें- रायपुर: जब तक बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल जाती, नहीं लूंगा विधायक पेंशन: अमित जोगी

मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल

इधर, बस्तर के प्रभावित ठेका कर्मचारियों ने भी बताया कि वे पिछले 15 सालों से शासकीय विभागों में ठेका श्रमिक के रूप में अपनी सेवा दे रहे रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी समय पर मानदेय नहीं मिलता और न ही मानदेय बढ़ाया जाता है. ऐसे में उन्होंने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन में भूख हड़ताल करने की बात कही है और जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती भूख हड़ताल पर डटे रहने की चेतावनी दी है.

सड़क पर बैठकर करेंगे आंदोलन

इधर, जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष जैन का कहना है कि अगर उन्हें जिला प्रशासन भूख हड़ताल करने की अनुमति नहीं देती है, तो वह सड़क पर बैठकर अपने आंदोलन को पूरा करेंगे और जबतक सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आ जाता तबतक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.