बस्तरः बस्तर में गांजा के अवैध कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. दरभा पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 83 किलोग्राम गांजा सहित 1 चारपहिया वाहन व 2 मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है. गांजा की कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है.
जारी किया साल भर का लेखाजोखा
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पड़ोसी राज्य उड़ीसा से बस्तर के रास्ते देश के अलग-अलग राज्यों से गांजा तस्करी की शिकायत मिल रही थी. इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके बाद दरभा थाना पुलिस ने टीम बनाया. थाना के सामने मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया. टीम ने जांच शुरू की. इसी बीच उड़ीसा से बस्तर के लिए आ रहे एक छोटे वाहन की जांच की गई.
इसमें से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस मौके पर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर के 2021 में जब्त गांजा व आरोपियों का आंकड़ा जारी किया. इसमें पुलिस ने वर्ष 2021 में 112 प्रकरणों के तहत 185 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 4 करोड़ से अधिक का गांजा बरामद किया गया.