जगदलपुर: बस्तर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता डॉ. सुभाऊ कश्यप ( BJP leader Dr. Subhau Kashyap) ने कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में बस्तर में चावल घोटाले का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को गरीबों में बांटने के लिए चावल मुहैया करवाया था, लेकिन राज्य सरकार ने जरूरतमंदों के हक पर ही डाका डाल दिया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana) के अंतर्गत केंद्र से हर महीने 1 लाख 385 टन अतिरिक्त आवंटन किया जा रहा है. इसके तहत दो करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने यह लाभ मिलना था लेकिन राज्य सरकार ने गरीबों का हक नहीं दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे कई इलाके हैं जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि और राशन दुकान के संचालक गरीबों का हक डकार जा रहे हैं और इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
निःशुल्क राशन में स्कैम
पीडीएस प्रणाली के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलने वाली नि:शुल्क राशन में भ्रष्टाचार करने का आरोप बस्तर के बीजेपी नेता ने लगाया है. उनका कहना है कि बस्तर के कई अंदरूनी क्षेत्रों में हर महीने यह राशन गरीबों को नहीं दिया जा रहा है. गोलमाल कर पूरे राशन को जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में डकार लिया जा रहा है. अधिकतर दुकानों में हर महीने राशन कार्ड के हिसाब से चावल वितरण किया जाता है लेकिन इन जगहों पर चावल लेने जाने वाले लोगों को चावल खत्म होने की बात कहते हुए वापस भेज दिया जाता है. उनके हक के चावल को बेच कर पैसों का बंदरबांट किया जाता है.
गरीबों का हक छिना गया
हाल ही में बस्तर विधानसभा में इस घोटाले के उजागर होने के बाद शासन ने जांच भी कराया, लेकिन जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में शिकायतकर्ता पर ही अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया और गलती होने के बावजूद भी राशन दुकान संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. यही हाल बस्तर संभाग के अधिकतर जिलों का है, जहां दो-तीन महीने से राशन नहीं आने की बात कहते हुए पूरी चावल को बेच कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. गरीबों का हक छीना जा रहा है.
लखीमपुर की घटना पर सरगुजा में कांग्रेस का जबरदस्त विरोध, पीएम और सीएम का जलाया पुतला
चावल घोटाले का आरोप भूपेश सरकार पर मढ़ा
भाजपा नेता सुभाऊ कश्यप ने अपने आरोपों को साबित करने की दिशा में बस्तर विधानसभा के मंगनार में हुए चावल घोटाले का हवाला भी दिया. सुभाऊ कश्यप ने कहा कि प्रदेश भर में हुए चावल घोटाले के खिलाफ भाजपा के द्वारा बस्तर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले दिनों में भाजपा धरना प्रदर्शन करेगी. दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी.