जगदलपुर : बस्तर जिले के नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट में अचानक आग लग गई है. आग की लपटें और धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक होगी. बताया जा रहा है कि यह आग प्लांट के अंदर बनी एक अर्सलरी में लगी है.
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है. इधर प्लांट में आग लगने के बाद से प्लांट में प्रवेश करने वाले सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच चुकी है. लगातार अग्निशमन के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.
पढ़ें-बस्तर: तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू, लॉकडाउन से ज्यादा बारिश से प्रोडक्शन हो रहा प्रभावित
शार्ट सर्किट बताई जा रही आग की वजह
अर्सलरी से उठ रहा धुआं और आग के लपटों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग काफी भयंकर लगी है. NMDC की पूरी दमकल टीम आग पर काबू पाने के लिए लगी हुई है. आग शार्ट सर्किट की वजह से लगना बताया जा रहा है लेकिन अब तक आग लगने की सही वजह का पता नहीं चल सकी है.