जगदलपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में राजनैतिक पार्टियां चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं. कांग्रेस बस्तर में रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. यह सम्मेलन जगदलपुर के कृष्णा गार्डन में किया गया. बंद कमरे में सम्मेलन 3 घंटे तक चला. जिसमें चुनाव रणनीतियों पर चर्चा की गई. सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर पहुंचे.
बस्तर में लगा रही पार्टियां दांव: 2023 के विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं. चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जुड़ चुके हैं. अलग-अलग संभागों का दौरा करके कोर कमेटी की बैठक ले रहे हैं. कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाने के लिए नई योजना के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है. यही कारण है कि आज जगदलपुर के कृष्णा गार्डन में संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. बैठक में दो हजार की संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता और छोटे कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बस्तर है किंग मेकर: माना जाता है कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा की सीटें ही छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाती है. यही कारण है कि सभी मुख्य दलों के नेताओं के द्वारा बस्तर में जोर दिया जाता है. हमेशा से ही बस्तर में फोकस रखा जाता है. बंद कमरे में हो रही इस बैठक में ब्लॉक लेवल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को नई रणनीति के तहत जानकारी दी जाएगी. ताकि मजबूती के साथ मैदान में उतरकर पार्टी के लिए काम करें.